Advertisement Carousel
Politics

Bihar Election 2025: ओवैसी ने तेजस्वी यादव और RJD पर बोला हमला, AIMIM को 6 सीटें देने की मांग

Bihar Election 2025: Owaisi attacks Tejashwi Yadav and RJD, demands 6 seats for AIMIM

द लोकतंत्र/ पटना : Bihar Election 2025 के मद्देनज़र एआईएमआईएम और महागठबंधन के बीच सीटों को लेकर जारी खींचतान सोमवार (06 अक्टूबर, 2025) को एक बार फिर सार्वजनिक रूप से सामने आई। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दरभंगा में आयोजित रैली में तेजस्वी यादव और आरजेडी पर जमकर हमला बोला और साफ किया कि उनकी पार्टी महागठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन आरजेडी की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिला है।

AIMIM प्रमुख ने तेजस्वी यादव और आरजेडी नेतृत्व पर भी निशाना साधा

ओवैसी ने कहा कि महागठबंधन में शामिल होने के लिए उनकी पार्टी ने स्पष्ट मांग रखी थी। उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव के पिता को पत्र भेजने की बात कही गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने ढोल बजाकर घर-घर जाकर पत्र सौंपा और इसमें लिखकर कहा कि उनकी पार्टी को छह सीटें दी जाएं। ओवैसी ने जोर देकर कहा कि उनके और अख्तरुल ईमान के लिए कोई व्यक्तिगत लाभ की इच्छा नहीं है। उनका मकसद केवल बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार को रोकना है।

एआईएमआईएम प्रमुख ने तेजस्वी यादव और आरजेडी नेतृत्व पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, हम में और उनमें एक ही फर्क है हम अपनी मांगें स्पष्ट रूप से रख रहे हैं, लेकिन वे बात करने के लिए तैयार नहीं हैं। बिहार की जनता को यह समझना चाहिए कि कौन मोदी-नीतीश की सरकार दोबारा बनाने से रोकना चाहता है और कौन इसके लिए सहयोग कर रहा है। ओवैसी ने चेतावनी दी कि अगर महागठबंधन बिहार में बीजेपी को रोकना चाहता है, तो उसे एआईएमआईएम और अख्तरुल ईमान का हाथ पकड़ना होगा।

संकीर्ण सोच महागठबंधन के लिए नुकसानदेह

ओवैसी ने रैली में यह भी कहा कि एआईएमआईएम मुख्यमंत्री पद या किसी मंत्री पद की लालसा नहीं रखती। उनका फोकस केवल यह सुनिश्चित करना है कि बिहार में राजनीतिक समीकरण बदलें और बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की सत्ता को चुनौती दी जा सके। उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनका गुरुर और संकीर्ण सोच महागठबंधन के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।

इस बयान के बाद साफ है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन और एआईएमआईएम के बीच सीटों का बंटवारा एक बड़ा मुद्दा बन गया है। एआईएमआईएम की छह सीटों की मांग और आरजेडी के असहयोग ने गठबंधन के भीतर राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगर यह मसला समय पर सुलझ नहीं पाया, तो महागठबंधन के लिए बिहार में मुकाबला और चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दो चरणों में मतदान होगा। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। ऐसे में महागठबंधन और एआईएमआईएम के बीच सीटों की लड़ाई आगामी चुनावी रणनीतियों को सीधे प्रभावित करेगी और जनता के सामने गठबंधन की स्थिरता का परीक्षण भी आएगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर