Advertisement Carousel
Politics

Bihar Elections 2025: पहले चरण की वोटिंग के बीच SP नेता बोले – लालटेन चमक रही, कमल मुरझा रहा

Bihar Elections 2025: Amid the first phase of voting, SP leader said – the lantern is shining, the lotus is withering.

द लोकतंत्र/ लखनऊ : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Elections 2025) के पहले चरण के तहत 121 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं और चुनावी माहौल बेहद गर्म है। निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चार घंटों में 27.65% से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। वहीं इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह के बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर आईपी सिंह ने पोस्ट करते हुए दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की स्थिति मजबूत है और बीजेपी नेतृत्व वाला एनडीए पिछड़ रहा है। उन्होंने लिखा, लालटेन जल रही है, कमल मुरझा रहा है, चिराग बुझ रहा है और तीर आसमान में चल रहा है। उनके इस बयान को सीधे तौर पर आरजेडी को बढ़त देने और बीजेपी व उसके सहयोगियों पर निशाना साधने के रूप में देखा जा रहा है।

चुनावी प्रतीकों पर सियासी तंज

आईपी सिंह की टिप्पणी में ‘लालटेन’ से आरजेडी, ‘कमल’ से बीजेपी, ‘चिराग’ से एलजेपी (रामविलास) और ‘तीर’ से जेडीयू का संदर्भ है। उनके अनुसार, इस चुनाव में महागठबंधन का मुख्य चेहरा आरजेडी बढ़त बनाते दिख रही है जबकि एनडीए के दल दबाव में हैं। हालांकि, मतदान के शुरुआती रुझान केवल उत्साह का संकेत होते हैं और अंतिम तस्वीर 3 दिसंबर को परिणाम आने पर सामने आएगी।

दरअसल, इंडिया गठबंधन भी इस चुनाव पर पूरा फोकस कर रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिंपल यादव और युवा नेता इकरा हसन सहित कई प्रमुख चेहरे बिहार में सक्रिय रूप से प्रचार कर चुके हैं। दूसरी ओर, एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य बड़े नेता लगातार चुनावी अभियान चलाते रहे हैं। दोनों गठबंधन मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए पूरी ताकत झोंक चुके हैं।

कई हाई–प्रोफाइल सीटों पर कड़ा मुकाबला

पहले चरण में कई सीटें राजनीतिक लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण हैं। मोकामा सीट पर मुकाबला खासा दिलचस्प माना जा रहा है, जहां एक तरफ बाहुबली नेता अनंत सिंह का प्रभाव है, वहीं उनके खिलाफ सूरजभान सिंह की पत्नी मैदान में हैं। अनंत सिंह फिलहाल दुलारचंद हत्या मामले में जेल में हैं, लेकिन उनकी तरफ से चुनाव लड़ाई गर्म है।

वोटिंग सुबह से ही शुरू हो गई और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी देखी गई। बेगूसराय में सबसे अधिक मतदान दर्ज हुआ, जबकि पटना में शुरुआत में अपेक्षाकृत कम वोटिंग देखी गई। ग्रामीण इलाकों में मतदाता सुबह से ही लाइन में खड़े नजर आए, जबकि शहरी इलाकों में मतदान की गति थोड़ी धीमी रही।

सियासत तेज, नज़रे नतीजों पर

पहले चरण की वोटिंग का राजनीतिक असर पूरे बिहार में पड़ेगा। अभी जहां विपक्षी नेता जीत का दावा कर रहे हैं, वहीं एनडीए विश्वास जता रहा है कि जनता विकास और स्थिरता के नाम पर उनके साथ है। ओपिनियन पोल्स में एनडीए को बढ़त बताई जा रही थी, लेकिन जमीन पर तस्वीर कुछ और भी हो सकती है।

आज का मतदान साबित करेगा कि बिहार की जनता जातीय समीकरणों, विकास वादों और लोकल मुद्दों में किसे तरजीह देती है। चुनावी जंग अभी लंबी है और आने वाले चरणों में मुकाबला और तेज होगा। फिलहाल सियासी समीकरणों और सोशल मीडिया वार–पलटवार ने चुनावी मौसम को और भी गरमा दिया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर