द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नज़दीक आते ही राज्य की सियासत गरमाने लगी है। गुरुवार (18 सितंबर) की सुबह केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के शीर्ष रणनीतिकार अमित शाह ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया। यह मुलाकात ठीक उस समय हुई जब शाह बिहार बीजेपी नेताओं के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं और एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय करने पर मंथन जारी है।
सुबह-सुबह नीतीश से शाह की अहम मुलाकात
अमित शाह पटना के जिस होटल में ठहरे थे, वहां गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में बिहार विधानसभा चुनाव और एनडीए की सीट शेयरिंग पर विस्तार से चर्चा हुई। नीतीश कुमार के साथ उनके करीबी नेता भी मौजूद थे। बैठक के तुरंत बाद अमित शाह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वे रोहतास जिले के डेहरी ऑनसोन के लिए निकल पड़े।
दरअसल, अमित शाह बुधवार देर रात पटना पहुंचे थे। होटल में पहुंचने के बाद उन्होंने करीब 45 मिनट तक बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात, सीटों के संभावित समीकरण, और संगठन की स्थिति पर गहन चर्चा हुई। शाह ने पार्टी नेताओं को साफ संदेश दिया कि वे हर बूथ स्तर पर मजबूती से तैयारी करें और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करें।
दिनभर रहेंगे व्यस्त, दो बड़ी बैठकें तय
अमित शाह का बिहार दौरा बेहद व्यस्त कार्यक्रमों से भरा हुआ है। गुरुवार दोपहर 12:30 बजे वे डेहरी ऑनसोन के ललन सिंह स्टेडियम में बैठक करेंगे। यहां संगठनात्मक जिले रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, गया पूर्वी, गया पश्चिमी, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी।
इसके बाद दोपहर 3 बजे शाह बेगूसराय पहुंचेंगे। यहां रिफाइनरी टाउनशिप खेल मैदान में आयोजित बैठक में पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बाढ़, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय जिलों के नेताओं से बूथ सशक्तीकरण और संगठन को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श होगा।
चुनावी तैयारी में जुटी शाह की टीम
बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि अमित शाह की टीम लंबे समय से बिहार चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी है। पार्टी ने राज्य में संगठन को मज़बूत करने के लिए विशेष ब्लूप्रिंट तैयार किया है। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय की जा रही हैं और सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक हर मोर्चे पर एनडीए को बढ़त दिलाने की रणनीति पर काम हो रहा है।
इसके अलावा एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज है। बीजेपी और जेडीयू के बीच तालमेल का फॉर्मूला लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन कुछ सीटों पर छोटे दलों की दावेदारी भी चुनौती बनी हुई है। अमित शाह के नीतीश कुमार से मिलने के बाद माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग पर जल्द ही अंतिम फैसला सामने आ सकता है।
शाह के दौरे से बढ़ी चुनावी सरगर्मी
अमित शाह का बिहार दौरा इस बात का संकेत है कि बीजेपी ने बिहार चुनाव को लेकर कमर कस ली है। शाह का फोकस संगठन को मज़बूत करने और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने पर है। विशेषज्ञों का मानना है कि शाह की रणनीतिक बैठकों से एनडीए को चुनावी बढ़त दिलाने की तैयारी को नया आयाम मिलेगा।