द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Elections 2025) से पहले राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है। रविवार (05 अक्टूबर) को महागठबंधन (INDIA Bloc) की अहम बैठक नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर हुई। बैठक में आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम और अन्य घटक दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, सीट शेयरिंग पर लगभग अंतिम सहमति बन गई है और मंगलवार (07 अक्टूबर) को किसी भी समय संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
सीटों की संख्या को लेकर समझौता लगभग फाइनल
बैठक के बाद माकपा विधायक अजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी दलों के बीच सीटों की संख्या को लेकर समझौता हो चुका है। उन्होंने बताया, प्रत्येक दल के लिए सीटों की अनुमानित संख्या और कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इस पर लगभग अंतिम फैसला हो चुका है। कल यानी सोमवार (06 अक्टूबर) को सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लग जाएगी।
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही महागठबंधन लड़ेगा चुनाव
इसी बीच, सीएम फेस को लेकर भी स्थिति स्पष्ट होती दिख रही है। सीपीआई (एम) नेता ललन चौधरी ने तेजस्वी यादव के आवास से निकलते हुए कहा कि बैठक बेहद सकारात्मक माहौल में हुई और सभी दलों ने एकमत से निर्णय लिए हैं। उन्होंने साफ कहा, तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरा होंगे।
दूसरी ओर, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने भी गठबंधन में एकता और समन्वय का संदेश देते हुए कहा, हम अपने सहयोगियों के सुझावों पर विचार करेंगे। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सीटों का बंटवारा पूरी तरह पारदर्शी और सम्मानजनक ढंग से हो।
तेजस्वी बोले – बिहार बदलाव के मूड में
इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी विधानसभा चुनाव से पहले माहौल बनाना शुरू कर दिया है। रविवार को उन्होंने पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित आंबेडकर दलित-आदिवासी अधिकार संवाद कार्यक्रम में कहा कि बिहार की जनता इस बार ‘बदलाव के मूड’ में है। तेजस्वी ने दावा किया कि जनता महागठबंधन को ही राज्य की सत्ता में देखना चाहती है और भाजपा-जेडीयू सरकार से अब पूरी तरह ऊब चुकी है।
तेजस्वी यादव की यह सक्रियता और विपक्षी दलों के बीच सीट शेयरिंग पर बनी सहमति को देखते हुए कहा जा सकता है कि महागठबंधन अब पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाला है। अब सबकी निगाहें मंगलवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जहां सीटों की घोषणा के साथ बिहार चुनावी समर का औपचारिक शंखनाद होगा।