Advertisement Carousel
Politics

बिहार चुनाव 2025: तेज प्रताप यादव ने JJD की पहली सूची जारी की, 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

Bihar Elections 2025: Tej Pratap Yadav releases first list of JJD, names of 21 candidates announced

द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासी हलचल तेज हो गई है। आरजेडी से निष्कासन के बाद अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाने वाले तेज प्रताप यादव ने आज अपनी पार्टी की पहली उम्मीदवार सूची जारी की। इस सूची में कुल 21 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। तेज प्रताप यादव खुद भी इस बार वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे।

तेज प्रताप यादव महुआ से लड़ेंगे चुनाव

जनशक्ति जनता दल द्वारा जारी सूची के अनुसार, तेज प्रताप यादव ने खुद के लिए महुआ सीट चुनी है। यह वही सीट है जहां से वे पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से जेडीयू उम्मीदवार मुकेश कुमार रोशन ने जीत हासिल की थी। इस बार तेज प्रताप यादव इस सीट से आरजेडी छोड़कर अपनी नई पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर रहे हैं।

21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

तेज प्रताप यादव की पार्टी की पहली सूची में कई नई और युवा चेहरों को मौका दिया गया है।

क्रमांकविधानसभा क्षेत्रउम्मीदवार का नाम
1महनारजय सिंह राठी
2हिसुआरवि राज कुमार
3शाहपुरमदन यादव
4पटना साहिबमीनू कुमारी
5मनेरशंकर यादव
6बेलसनविकास कुमार कवि
7बख्तियारपुरगुलशन यादव
8बिक्रमगंजअजीत कुशावाहा
9जगदीशपुरनीरज राय
10अत्रीअविनाश
11वजीरगंजप्रेम कुमार
12बेनीपुरअवध किशोर झा
13दुमाओदिनेश कुमार सूर्या
14गोविंदगंजआशुतोष
15मधेपुरासंजय यादव
16नरकटियागंजतौरीफ रहमान
17बरौलीधर्मेंद्र क्रांतिकारी
18कुचायकोटब्रज बिहारी भट्ट
19बनियापुरपुष्पा कुमारी
20मोहिउद्दीन नगरसुरभि यादव
21महुआतेज प्रताप यादव

राजद से निष्कासन के बाद बनाई नई पार्टी

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव को इस वर्ष उनके पिता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी नई राजनीतिक पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) का गठन किया। तेज प्रताप यादव बिहार सरकार में पहले पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री रह चुके हैं।

2020 में हसनपुर से लड़े थे चुनाव

वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, इस बार उन्होंने वैशाली की महुआ सीट से अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, जल्द ही दूसरी सूची भी जारी की जाएगी जिसमें उत्तर बिहार और सीमांचल के कुछ प्रमुख उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे। तेज प्रताप यादव का कहना है कि उनकी पार्टी युवा नेतृत्व, सामाजिक न्याय और बिहार के विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ेगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर