Politics

Bihar Politics : नीतीश कुमार ने हासिल किया विश्वासमत, तेजस्वी बोले – नीतीश दशरथ सरीखे पिता

Bihar Politics: Nitish Kumar wins trust vote, Tejashwi said - Nitish is like a father to Dashrath

द लोकतंत्र : Bihar Politics बिहार में सियासी सरगर्मी थम गई। सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने पुनः विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। उनके पक्ष में 130 वोट पड़े हैं। वहीं, विपक्ष ने वॉकआउट कर लिया। विश्वास प्रस्ताव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि खरीदने की कोशिश हुई, लेकिन यह कोशिश सफल नहीं हो पाई। सरकार के पास पहले 128 विधायक थे। 

बता दें, विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के वक्त जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधन देने के लिए खड़े हुए तो राजद विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा यह लोग मुझे बोलने देना नहीं चाहते हैं आप वोट करवाइए। इसके बाद तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ सदन से वॉक आउट कर गए।

Bihar Politics फ्लोर टेस्ट में मारी बाज़ी, पक्ष में पड़े 130 मत

बहुमत सिद्ध करने के लिए ज़रूरी आँकड़े से ज़्यादा विधायक एनडीए के पास थे। हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह के बाद सदन में वोटिंग कराई गई। वोटिंग में सत्ता पक्ष के समर्थन में 130 वोट पर पड़े। जबकि राजद समेत महागठबंधन ने वॉकआउट का रास्ता अपनाया। 

नीतीश जी दशरथ सरीखे – तेजस्वी यादव

इस दौरान तेजस्वी यादव ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार का मैं आदर करता था, करता हूँ और करता रहूंगा। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि आप लोग भगवान राम की चर्चा करते हैं। हम सबके मन में राम मानते हैं। मैं नीतीश जी को दशरथ जी की तरह पिता मानता हूं। कई बार आप लोगों के सामने इन्होंने कहा कि अब यही (तेजस्वी) आगे बढ़ेगा, आगे सबकुछ करेगा। तो चलिए नौजवान ही आगे करेगा। जैसे राजा दशरथ की मजबूरी थी, जैसे उन्होंने मजबूरी में राजा दशरथ को वनवास भेज दिया था। हालांकि इन्होंने मुझे वनवास पर नहीं भेजा है। बल्कि मुझे जनता के सुख और दुख का भागीदार बनने भेजा है। पहली बार इन्होंने मुझे दूर किया, तब इनकी क्या मजबूरी थी, ये किसी को नहीं पता।

यह भी पढ़ें : ओपी राजभर ने यूपी में तीन और बिहार में 2 लोकसभा सीटों की माँग की

वहीं, बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि आप जीत तो गए हैं, लेकिन आपकी नजरें शर्म से झुकी हुई है। उन्होंने कहा, एनडीए सरकार केवल विरोधाभास से भरी हुई है। भाजपा के इतिहास के बारे में तो नीतीश कुमार ने कई बार कहा है कि यह देश बदल देंगे। लेकिन, आप हमेशा बदलते रहे हैं, आपको इतिहास आपको याद रखेगा।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर