द लोकतंत्र : बीते कई दिनों ने बीजेपी के राज्यसभा के संभावित उम्मीदवारों के नाम सोशल मीडिया पर तैर रहे थे। आज भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के लिए 14 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें कथित संभावितों के नाम ग़ायब दिखे।
बीजेपी की सूची में शामिल नाम
यूपी से बीजेपी ने आर पीएन सिंह, डॉ सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, डॉ संगीता बलवंत और नवीन जैन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा सुभाष बराला को हरियाणा से जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने बिहार बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष धरमशिला गुप्ता को भी उम्मीदवार घोषित किया है वहीं नीतीश कुमार के पूर्व सहयोगी रहे भीम सिंह को भी राज्यसभा का टिकट दिया गया है। साथ ही, कर्नाटक से नारायण कृष्णासा भांडगे, छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह और पश्चिम बंगाल से सामनि भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : Bihar में नीतीश कुमार की अग्नि परीक्षा, फ्लोर टेस्ट में होंगे पास या गिरेगी सरकार?
यूपी की जिन 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है उसमें से अभी बीजेपी के खाते में 9 सीट हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में एक सीट है। देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने गुरुवार (8 फरवरी) को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। राज्यसभा के लिए 15 फरवरी तक नामांकिन दाखिल किए जा सकेंगे। 20 फरवरी तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस ले सकते हैं।
टीएमसी ने भी घोषित किए प्रत्याशी
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 4 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पत्रकार सागरिका घोष, नदीमुल हक, सुष्मिता देव और मतुआ समाज से ममता बाला ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है।