Advertisement Carousel
Politics

बीजेपी बिहार में मेनिफेस्टो तैयार करने के लिए जनता से सुझाव जुटाएगी, 5 अक्टूबर से अभियान शुरू

BJP to gather public inputs for Bihar manifesto, campaign to begin on October 5

द लोकतंत्र/ पटना : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भाजपा ने मेनिफेस्टो तैयार करने के लिए जनता से सुझाव लेने का बड़ा अभियान शुरू करने की घोषणा की है। मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि यह अभियान 5 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान पार्टी प्रदेश के हर जिले और विधानसभा क्षेत्र में आम जनता, युवाओं और विभिन्न वर्गों से अपने सुझाव और राय जुटाएगी।

अभियान के तहत बिहार के 38 जिलों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सुझाव पेटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही एलईडी वाहन चलाकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जाकर जनता से बातचीत की जाएगी। जनता डिजिटल फॉर्म के माध्यम से भी सुझाव भेज सकेगी। अभियान में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, ऊर्जा और किसान कल्याण जैसे प्रमुख मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

सम्मेलन और प्रेस कॉन्फ्रेंस

भाजपा ने जनता से सुझाव लेने के लिए कई सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया है। 9 अक्टूबर को युवा सम्मेलन, 10 अक्टूबर को महिला सम्मेलन, 13 अक्टूबर को किसान सम्मेलन और 14 अक्टूबर को इंटरपीरियर सम्मेलन होंगे। 8 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पूरे अभियान की शुरुआत की जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को सुझाव देने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।

डिजिटल माध्यम से सुझाव देने की सुविधा

अभियान में तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा। वेबसाइट लॉन्च की जाएगी और चौक-चौराहे, स्टेशन और हाई कोर्ट में QR कोड लगाए जाएंगे। लोग QR कोड स्कैन कर अपने सुझाव भेज सकेंगे। इसके अलावा 8980243243 नंबर पर मिस कॉल देने पर सुझाव भेजने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। सुझाव भेजने के बाद लोगों को धन्यवाद संदेश मिलेगा।

राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा ने कहा कि जनता से प्राप्त सुझावों के आधार पर ही पार्टी अपना मेनिफेस्टो तैयार करेगी। उनका कहना है कि पार्टी का उद्देश्य जनता की वास्तविक समस्याओं और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अगले पांच वर्षों की योजनाओं को तय करना है।

प्रेम कुमार ने बताया कि यह अभियान केवल औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि बिहार के हर वर्ग और समुदाय की भागीदारी के माध्यम से भाजपा के आगामी मेनिफेस्टो और विकास नीतियों को आकार देने का महत्वपूर्ण कदम है। अभियान के अंत में पार्टी अपना मेनिफेस्टो जनता के सामने प्रस्तुत करेगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर