द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन काफी औसत रहा। बीजेपी कई मोर्चों पर विपक्षी गठबंधन INDIA से पीछे रही। यूपी, बंगाल और महाराष्ट्र में पार्टी को काफी ज़्यादा नुक़सान उठाना पड़ा जिसकी वजह से भाजपा अकेले के दम पर पूर्ण बहुमत के आँकड़े से काफी पीछे रह गई। लोकसभा चुनाव में मिले झटके के बाद पार्टी में नये स्तर से रणनीति बनायी जा रही है जिससे भविष्य में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की पुनरावृत्ति न हो। इसी क्रम में दिल्ली में आज संगठन मंत्रियों दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई है। बैठक में संगठन में बदलाव, ज़िम्मेदारी और जवाबदेही तय करने पर भी चर्चा होगी।
दरअसल, संगठन मंत्रियों दो दिवसीय बैठक में पार्टी लोकसभा चुनाव के नतीजे की समीक्षा करेगी। बीजेपी मुख्यालय में आयोजित हो रही इस बैठक में लोकसभा चुनाव नतीजे की समीक्षा के साथ ही आने वाले चुनावों और उप-चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी। पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बैठक में बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पर भी चर्चा की संभावना है। संगठन मंत्रियों की बैठक के बाद शनिवार-रविवार को पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्षों की बैठक होगी।
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी तय होगी रणनीति
बता दें, इसी साल हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी नेतृत्व इन चारों राज्यों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति भी तय करेगी। संगठन मंत्रियों की बैठक में इन चारों राज्यों की चुनावी रणनीति को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। बीजेपी लोकसभा चुनाव में मिले सबक से सीख लेते हुए विधानसभा चुनाव में चिन्हित ग़लतियों को नहीं दोहराने का संकल्प लेगी। जानकारी के लिए बता दें साल के आख़िर तक जिन तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उसमें से दो जगहों पर अभी बीजेपी की ही सरकार है। जबकि झारखंड में JMM की सरकार है।
कौन होगा भाजपा का नया अध्यक्ष इसपर भी मंथन
बीजेपी के संगठन मंत्रियों की बैठक पार्टी मुख्यालय में 11 बजे सी शुरू होगी। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पर चर्चा की संभावना भी जतायी जा रही है। दरअसल, हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया था। लेकिन अब नड्डा की जगह पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसपर मंथन होना शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें : DRDO ने अपनी बैलिस्टिक ‘मिसाइल डिफ़ेंस सिस्टम’ का सफल परीक्षण किया
इन बैठकों के तत्काल बाद केरल में बीजेपी का संघ के साथ 31 जुलाई से तीन अगस्त तक पार्टी की समन्वय बैठक होगी। लोकसभा चुनाव के बाद संघ और भाजपा की यह पहली अहम बैठक होगी। इसमें भी भावी रणनीति व नए अध्यक्ष पद को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होगी। बता दें, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी और संघ पार्टी के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और लगातार बैठकों का दौर जारी है जिससे आने वाले सभी चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन में आशातीत सुधार हो सके।