द लोकतंत्र : इस साल तेलंगाना में होने वाले चुनाव को लेकर अमित शाह ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार तेलंगाना में न तो 2G जीतेगी और न ही 4G, इस बार यहां बीजेपी जीतेगी। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कल रविवार को तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बातें कही थी। अब भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेता रावुला श्रीधर रेड्डी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया। बीआरएस नेता श्रीधर रेड्डी ने कहा कि अमित शाह दिन में सपने देख रहे हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस साल तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीजेपी 5 से कम सीटें जीतेगी।
बीजेपी से कोई सीएम बनेगा
दरअसल केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को तेलंगाना में एक रैली को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को 4G पार्टी (चार पीढ़ियों वाली) और बीआरएस को 2G (दो पीढ़ियों वाली पार्टी) बताया था। अमित शाह ने रैली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर परिवारवाद का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, केसीआर चाहते हैं कि उनके बाद उनके बेटे केटीआर राज्य की कमान संभालें, लेकिन इस बार के चुनाव में ऐसा नहीं होगा। हम जानते हैं कि आप (केसीआर) केटीआर को राज्य का सीएम बनाना चाहते हैं, लेकिन इस बार न तो केसीआर और न ही केटीआर सीएम बनेंगे। इस बार बीजेपी से कोई सीएम बनेगा।
बता दें, 119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा के लिए इस साल के आखिर में चुनाव होने वाले हैं। राज्य में भाजपा, काँग्रेस और सत्तारूढ़ बीआरएस के बीच त्रिस्तरीय मुकाबला होने जा रहा है। बीआरएस ने इसी महीने 115 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें : 51 हजार से अधिक युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, पीएम बोले देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है
BRS नेता रावुला श्रीधर रेड्डी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, अमित शाह दिन में सपने देख रहे हैं कि तेलंगाना में बीजेपी सत्ता में आएगी. उन्हें सत्ता में आने के बारे में भूल जाना चाहिए। वह 5 से भी कम सीटें जीतेंगे। वे तेलंगाना में सिंगल नंबर भी पार नहीं कर पाएंगे। वह इस भ्रम में हैं कि तेलंगाना के लोग उनका विश्वास करेंगे।