द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 111 उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी है। पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी के बग़ावती तेवर उनके लिए भारी पड़ गये। भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। वहीं, सुल्तानपुर से मेनका गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा की पाँचवी सूची में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का भी नाम है। वह मंडी से चुनाव लड़ेंगी।
बीजेपी ने पार्टी में शामिल हुए नवीन जिंदल को कुरूक्षेत्र से टिकट दिया है। इसके अलावा रवि शंकर प्रसाद को पटना साहिब से, सीता सोरेन को दुमका (झारखंड) से उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगुसराय से चुनाव लड़ेंगे।
यह रही लिस्ट
भाजपा की पांचवीं सूची में 111 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान किया गया है। बीजेपी ने पीलीभीत से जितिन प्रसाद, कानपुर से रमेश अवस्थी, बारांबकी से राजरानी रावत और बहराईच से अरविंद गोंड को प्रत्याशी बनाया है।
उत्तर प्रदेश के 13 उम्मीदवारों की सूची, मेनका पर भरोसा क़ायम, वरुण को टिकट नहीं
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पांचवीं सूची में यूपी से 13 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। भाजपा ने पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है। उनकी जगह कांग्रेस से आए जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा मेनका गांधी का टिकट सुलतानपुर से बरकार रखा गया है।
यह भी पढ़ें : एक अल्फान्यूमेरिक यूनिक नंबर में छिपा है किसने किसको कितना दिया
वहीं, गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा मेरठ से अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है। अलीगढ़ से सतीश गौतम, बाराबंकी से राजरानी रावत, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, हाथरस से अनूप वाल्मीकि, बरेली से क्षत्रपाल सिंह, सहारनपुर से राघव लखनपाल, कानपुर से रमेश अवस्थी, बहराइच से अरविंद गोंड और बदायूं से दुर्विजय शाक्य को टिकट दिया गया।