द लोकतंत्र : बजट सत्र के पहले दिन केंद्र सरकार द्वारा बिहार के ‘विशेष राज्य’ दर्जा देने की माँग को ठुकरा दिया गया था जिसके बाद यह क़यास लगाया जा रहा था कि जदयू इस मामले में कोई तीखी टिप्पणी करेगी। लेकिन, आज बजट में बिहार के लिये केन्द्र द्वारा दिये गये सौग़ातों से सीएम नीतीश कुमार गदगद हैं। बजट ने विशेष राज्य के दर्जे की माँग को ठुकराए जाने के दर्द पर मरहम का काम किया है। केंद्रीय बजट 2024 में बिहार के लिए बड़ी योजनाओं के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका स्वागत किया और कहा कि राज्य की जरूरतों का ख्याल रखा गया है।
सीएम नीतीश ने एक्स पर पोस्ट कर जतायी ख़ुशी
केंद्रीय बजट में केंद्र सरकार द्वारा बिहार का ख़्याल रखे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट जारी कर कहा, आज केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। इस बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके तहत बिहार के मानव संसाधन विकास एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बजट में बिहार की सड़क सम्पर्क परियोजनाओं, विद्युत परियोजनाओं, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की संरचनाओं के लिये विशेष राशि का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार 3.0 के Budget पर विपक्षी नेताओं ने क्या कहा, एक क्लिक पर पढ़िए सबके बयान
सीएम ने लिखा कि बजट में बिहार के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिये विशेष सहायता की घोषणा की गयी है। बिहार को बाढ़ से बचाव के लिये भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है। कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना, नदी प्रदूषण न्यूनीकरण और सिंचाई परियोजनाओं के लिये विशेष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है, जो स्वागत योग्य है। बिहार के लिये बजट में विशेष प्रावधान के लिये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को विशेष धन्यवाद। बजट में बिहार के लिये की गयी इन घोषणाओं से बिहार के विकास में सहयोग मिलेगा। आशा है कि आगे भी अन्य आवश्यकताओं के लिये केन्द्र सरकार इसी तरह बिहार के विकास में सहयोग करेगी।
सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने ली चुटकी
केंद्रीय बजट में बिहार को विशेष तवज्जो मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की। इसपर सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि, नीतीश बाबू जी तो ऐसे खुशी जाहिर कर रहे हैं जैसे कल ही सब बजट इन्हें मिल जायेगा।