द लोकतंत्र/ पटना : जनसुराज पार्टी के राघोपुर प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह केस उस वक्त हुआ जब जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।
चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय प्रशासन ने कुछ गतिविधियों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के रूप में पाया। इस मामले में कार्यक्रम की अनुमति जनसुराज प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह के नाम पर ली गई थी, इसलिए उन्हीं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
डीएसपी ने दी जानकारी
वैशाली के सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि यह मामला राघोपुर थाने में दर्ज हुआ है। फिलहाल जांच जारी है। उन्होंने कहा कि हाजीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) उन स्थानों का निरीक्षण कर रहे हैं, जहां-जहां प्रशांत किशोर ने जनसंपर्क किया था। जांच के बाद एफआईआर में और नाम जोड़े जा सकते हैं।
हालाँकि डीएसपी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल प्रशांत किशोर का नाम एफआईआर में शामिल नहीं है, लेकिन प्रशासन जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करेगा।
पीके का जवाब: इतने एफआईआर पहले से हैं, एक और सही
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर (PK) ने कहा, मेरे खिलाफ पहले से इतने एफआईआर दर्ज हैं, एक और हो गया तो क्या फर्क पड़ता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या चुनाव आयोग उन्हें प्रचार से रोक सकता है, तो उन्होंने सहजता से जवाब दिया कि कोई बात नहीं, अगर रोक देंगे तो रुक जाऊंगा।
दूसरी तरफ़, प्रशांत किशोर ने बताया कि जनसुराज पार्टी की दूसरी प्रत्याशी सूची 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन तेजी से मैदान में उतर रही है और जनता के बीच काम कर रही है।
राघोपुर से तेजस्वी के खिलाफ उतर सकते हैं पीके
इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि प्रशांत किशोर खुद राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। यह सीट लालू परिवार का परंपरागत गढ़ मानी जाती है। तेजस्वी यादव इस सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश में हैं। इससे पहले राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव भी इसी सीट से विधायक रह चुके हैं।
अब सबकी निगाहें जनसुराज की चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों की अगली सूची पर टिकी हैं। राघोपुर से पीके का उतरना अगर सच होता है, तो यह बिहार की राजनीति में एक बड़ा मुकाबला साबित हो सकता है।