Politics

आज भी ED के सामने नहीं पेश होंगे सीएम केजरीवाल, AAP बोली मामला कोर्ट में फिर भी ईडी समन भेज रही है

CM Kejriwal will not appear before ED even today, AAP says matter will be taken to court, still ED is sending summons

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी और ED के बीच चल रहे अघोषित जंग में आज भी दिल्ली के सीएम और AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे। ED ने बीते दिनों 7वां समन भेजा था और 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। हालाँकि केजरीवाल ने कहा था कि वह ED का समन गैरकानूनी है और वह प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में शामिल नहीं होंगे।

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि मामला कोर्ट में है और अगली सुनवाई 16 मार्च को है। फिर भी ईडी समन भेज रही है। AAP ने कहा कि रोज समन भेजने की बजाय ईडी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। बता दें कि आबकारी घोटाले मामले में ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि आप ने अपने गोवा चुनाव अभियान में लगभग 45 करोड़ रुपये की ‘आर्थिक अपराध की आय’ का इस्तेमाल किया था।

मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह इसी मामले में जेल में बंद

AAP का आरोप है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को फर्जी तरीके से जेल में डाला हुआ है। दरअसल, आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया फिलहाल जेल में हैं। इसी मामले में AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी बीते वर्ष चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। ED इस मामले में पूछताछ के लिए पिछले काफी समय से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेज रही है। लेकिन केजरीवाल की तरफ़ से ED के समन को गैरकानूनी बताकर बचने की कोशिश की जा रही है।

AAP ने कहा गठबंधन तोड़ने का डाला जा रहा दबाव

ईडी के समन को लेकर AAP का आरोप है कि लोकसभा चुनाव हेतु दिल्ली में हुए AAP और कांग्रेस के गठबंधन से भाजपा को पसीने आ रहे हैं। इस गठबंधन के कारण भाजपा परेशान है और इसलिए वो मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है। भाजपा की केंद्र सरकार ने इसी के चलते सीबीआई को भी सक्रिय कर दिया है। सीबीआई भी जल्द ही केजरीवाल को नोटिस भेजने वाली है और उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

दिल्ली के कई मंत्रियों ने दावा किया है कि सीएम केजरीवाल को अगले कुछ दिनों में गिरफ्तार किया जा सकता है। AAP का कहना है कि हम डरने वाले नहीं है। हम हर मोर्चे पर भाजपा का डटकर मुकाबला करेंगे। 

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर