द लोकतंत्र : मणिपुर के हालात अभी भी ठीक नहीं हुए हैं। मणिपुर में हिंसा शुरू हुए क़रीब नौ महीने हो चले हैं लेकिन हिंसा और झड़प की ख़बरें अभी भी सुर्ख़ियाँ बन रही हैं। मणिपुर के अलग अलग इलाक़ों से लोगों की मौत की ख़बरें आ रही हैं। हालाँकि सरकार का दावा है कि उसने सुरक्षा को बेहतर करने के लिए कई क़दम उठाए हैं। वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार (4 फरवरी) को पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया और कहा असम जाकर मणिपुर न जाना ऐसा क्यों?
पवन खेड़ा ने पूछा – मणिपुर जाने के लिए फ्लाइट क्या हम बुक करें?
पवन खेड़ा ने, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, डियर पीएमओ अगर सीएम हिमंत सरमा आपके लिए हेलिकॉप्टर बुक कर सकें तो ठीक है, नहीं कल गुवाहाटी और इंफाल के बीच उड़ानों की सूची यहां दी गई है। कृपया हमें बताएं कि क्या हमें बुकिंग करने की जरूरत है? साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ 5 फरवरी को असम के गुवाहाटी से मणिपुर की राजधानी इंफाल जाने वाली फ्लाइट्स की डिटेल का एक स्क्रीनशॉट भी अटैच किया है।
बता दें, कांग्रेस पीएम मोदी के मणिपुर न जाने को लेकर बार-बार निशाना साधती रही है। कांग्रेस पार्टी ने पिछले महीने मणिपुर के इंफाल से अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरुआत भी की थी।
यह भी पढ़ें : मायावती के लिये खुला है NDA का दरवाजा, संजय निषाद के बयान से यूपी में सियासी हलचल बढ़ी
इसके पूर्व कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री की मणिपुर पर चुप्पी की आलोचना की। उन्होने कहा कि 9 महीने बीत गए और अभी तक प्रधानमंत्री ने मणिपुर को लेकर कोई बात नहीं की। वह मणिपुर पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। प्रधानमंत्री रोड शो के लिए गुवाहाटी जाते हैं, लेकिन इंफाल नहीं जा सकते और न ही जाएंगे। प्रधानमंत्री मणिपुर के लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं।