Politics

कांग्रेस नेता उदित राज बोले – सिंदूर नाम पर बहस नहीं, पाकिस्तान को सबक सिखाना ज़रूरी

Congress leader Udit Raj said - There is no debate on the name Sindoor, it is important to teach a lesson to Pakistan

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद देश और दुनिया की नजरें भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव पर हैं। इस बीच दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. उदित राज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान, भारतीय सेना की कार्रवाई से कोई सबक लेने को तैयार नहीं है।

‘पाकिस्तान ने झूठ फैलाया, सेना ने बहादुरी से जवाब दिया’

डॉ. उदित राज ने कहा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संसद में दावा किया कि उन्होंने भारत के तीन राफेल जेट मार गिराए हैं। यह बयान साफ दिखाता है कि पाकिस्तान अब भी सच से आंखें मूंदे बैठा है। उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा, हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह किया, लेकिन पाकिस्तान अब भी झूठी बयानबाज़ी में उलझा है। गुरुद्वारा पर हमले और नागरिकों की मौत के बाद अब समय आ गया है कि लाहौर तक कदम बढ़ाए जाएं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम पर दी सफाई

ऑपरेशन के नाम को लेकर उठी कुछ प्रतिक्रियाओं पर उदित राज ने कहा, बुद्धिजीवियों के बीच यह चर्चा हुई कि ‘सिंदूर’ एक विशेष धर्म से जुड़ा प्रतीक है। अगर कोई सार्वभौमिक नाम होता तो बेहतर होता। हालांकि यह उतना अहम मुद्दा नहीं है, अहम बात ये है कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिला।

LOC पर भारी गोलाबारी, भारत ने दी कड़ी चेतावनी

भारतीय सेना द्वारा 7 मई को की गई स्ट्राइक के बाद से LOC पर भारी गोलाबारी हो रही है। सेना ने पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को तबाह कर दिया है। यह 25 फरवरी 2021 को हुए युद्धविराम समझौते के नवीनीकरण के बाद पहली बार है जब इतने बड़े स्तर पर सीज़फायर उल्लंघन हुआ है।

भारतीय सेना की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला थी, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। सेना ने स्पष्ट किया कि एयर स्ट्राइक में सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, पाकिस्तानी सैन्य या नागरिक संरचनाओं को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर

This will close in 0 seconds