Politics

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर कांग्रेस की आपत्ति, कहा – यह विचार संविधान की मूल संरचना के विरुद्ध

Congress objected to 'One Nation One Election', said - this idea is against the basic structure of the Constitution.

द लोकतंत्र : वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कांग्रेस ने अपना रुख साफ कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम इसके खिलाफ हैं। खरगे ने कहा, एक साथ चुनाव कराने का विचार संविधान की मूल संरचना के विरुद्ध है। एक साथ चुनाव की व्यवस्था लागू करनी है तो संविधान की मूल संरचना में पर्याप्त बदलाव की आवश्यकता होगी।

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने लिखा पत्र

बता दें, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित समिति ने इस संदर्भ में पिछले साल 18 अक्टूबर को कांग्रेस प्रमुख को पत्र लिखा था और उनसे सुझाव मांगा था। पत्र के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने 17 बिंदुओं में अपने सुझाव दिए हैं। सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति को पत्र लिखकर कहा, कांग्रेस एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार का कड़ा विरोध करती है। एक संपन्न और मजबूत लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि इस पूरे विचार को त्याग दिया जाए।

दरअसल, वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सरकार द्वारा गठित कमेटी लोकसभा, विधानसभाओं, नगर निकायों और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने की संभावना पर विचार कर रही है। इस संदर्भ में कमेटी सभी प्रमुख दलों के मुखिया से पत्र लिखकर सुझाव मांग रही है। एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी को लिखे लेटर में खरगे ने कहा, ‘संसदीय शासन व्यवस्था को अपनाने वाले देश में एक साथ चुनाव की अवधारणा के लिए कोई स्थान नहीं है।

यह भी पढ़ें : जेब पर बोझ सह पाएं तभी ‘रामलला’ के दर्शन का प्लान बनायें, होटल रेंट इतना कि सोच कर आप चकरा जायेंगे

खरगे ने कहा, कांग्रेस पार्टी और देश के लोगों की ओर से मैं उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष (रामनाथ कोविंद) से विनम्रता से अनुरोध करता हूं कि वे संविधान और संसदीय लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए केंद्र द्वारा उनके व्यक्तित्व और भारत के पूर्व राष्ट्रपति के पद का दुरुपयोग न करने दें। खरगे ने कहा, कांग्रेस ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के विचार का कड़ा विरोध करती है। एक समृद्ध और मजबूत लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए इस विचार को छोड़ना जरूरी है। 

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर