द लोकतंत्र : दिल्ली में जी20 समिट शुरू होने से पूर्व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रात्रिभोज के लिए विदेशी प्रतिनिधियों, कई केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को डिनर के लिए आमंत्रित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जो राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं एवं सोनिया गांधी जो वरिष्ठ कॉन्ग्रेसी लीडर हैं उन्हे रात्रिभोज में आमंत्रित नहीं किया गया जिसे लेकर कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आपत्ति दर्ज की है।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को जी20 के डिनर में नहीं बुलाने को लेकर नाराजगी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेल्जियम के ब्रसेल्स प्रेस क्लब में अंतरराष्ट्रीय मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, जी20 बातचीत के लिहाज से बेहद अहम है। भारत इसकी मेजबानी कर रहा है ये गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने मौजूद कॉंग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जी20 के डिनर में नहीं बुलाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग देश की 60 फीसदी जनता के नेता को तवज्जो नहीं देते। हालांकि, रात्रिभोज के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया गया है।
राहुल गांधी ने आगे कहा, भारत में लोकतंत्र को लेकर जो हो रहा है वो बेहद गंभीर है। देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर उन लोगों के जरिए हमला किया जा रहा है, जो भारत को चला रहे हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर की बात करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 पर हमारा स्टैंड क्लियर है। ये सीडब्ल्यूसी में पास किए गए प्रस्ताव में साफ है।
यह भी पढ़ें : जी-20 शिखर सम्मेलन में लाल मुंह वाले बंदरों से निपटने के खास इंतेजाम, सुरक्षा मिशन में तैनात ‘स्पेशल 40’ दस्ता
आपको बता दें कि G-20 समिट के रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया है जिसे लेकर भी राजनीतिक घमासान जारी है। कॉंग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति द्वारा भेजे जा रहे निमंत्रण में ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार I.N.D.I.A पार्टियों के गठबंधन से घबरा गई है। भारत और INDIA दोनों शब्द संविधान का अटूट अंग हैं।