Politics

‘बेघर’ हो गई दिल्ली की सीएम आतिशी, सामान बाहर कर सरकारी बंगले को सील कर दिया गया

Delhi CM Atishi became 'homeless', her belongings were thrown out and her government bungalow was sealed

द लोकतंत्र : दिल्ली की राजनीति में मुख्यमंत्री आवास को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। 9 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया कि दिल्ली की सीएम आतिशी के आधिकारिक आवास से उनका सामान जबरन हटवाया जा रहा है। पार्टी का दावा है कि यह कार्रवाई दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना के आदेश पर हो रही है। गौरतलब है कि आतिशी को इस आवास में शिफ्ट हुए केवल दो दिन ही हुए थे। इस बीच, लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों ने 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सरकारी बंगले को सील कर दिया है।

पीडब्ल्यूडी बोली – बंगला आधिकारिक रूप से आवंटित नहीं

यह बंगला दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित है, जिसे पहले अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के रूप में इस्तेमाल करते थे। तीन हफ्ते पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल ने यह आवास खाली कर दिया था। हालाँकि, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, PWD के अधिकारियों का कहना है कि आतिशी के पास इस आवास की चाबी थी, लेकिन उन्हें यह बंगला आधिकारिक रूप से आवंटित नहीं किया गया था।

दिल्ली सरकार के नियमों के अनुसार, मुख्यमंत्री को आवास आवंटन की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। इससे पहले, जब अरविंद केजरीवाल इस बंगले में रह रहे थे, तो 2020-21 में इसके रेनोवेशन पर काफी विवाद हुआ था। भाजपा ने इसे लेकर काफी तीखी आलोचना की थी, क्योंकि रेनोवेशन पर करोड़ों रुपये खर्च हुए थे।

आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर साजिश का आरोप लगाया

अब, इस आवास को खाली कराने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर साजिश का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि भाजपा, जो पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर है, मुख्यमंत्री के आवास को “कब्जा” करना चाहती है। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा दिल्ली की जनता द्वारा बार-बार नकारे जाने के बावजूद, मुख्यमंत्री का आवास हथियाने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने इस पूरे प्रकरण पर बयान जारी करते हुए कहा कि यह कार्रवाई भाजपा के दबाव में की गई है। वहीं, भाजपा का कहना है कि आतिशी को यह बंगला नियमों के तहत आवंटित नहीं किया गया था और उनका यहां रहना अवैध था, इसलिए इसे खाली कराया गया। इस विवाद ने दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी है, और आने वाले दिनों में यह मामला और गहराने की संभावना है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर