Advertisement Carousel
Politics

राहुल गांधी पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का तंज, कहा – वह कंफ्यूज्ड नेता, खुद नहीं जानते कहां खड़े हैं

Deputy CM Brajesh Pathak took a dig at Rahul Gandhi, saying he is a confused leader who doesn't know where he stands.

द लोकतंत्र/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रविवार (21 सितंबर) को बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी को ‘कंफ्यूज्ड नेता’ बताते हुए कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि वे क्या करना चाहते हैं और कहां खड़े हैं। डिप्टी सीएम ने कहा, यही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है, और जनता इसे अच्छी तरह समझ चुकी है।

राहुल गांधी के अलावा डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश के कार्यकाल में यूपी में ‘जंगलराज’ था, जहां माफिया और गुंडों का बोलबाला था। पाठक ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाकर अपराधियों को या तो जेल भेजा या प्रदेश से बाहर कर दिया।

दिशा पाटनी फायरिंग केस पर सख्त रुख

बरेली में मीडिया से बात करते हुए ब्रजेश पाठक ने दिशा पाटनी फायरिंग केस पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अपराधियों को उनकी औकात दिखा दी गई है। दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर किए गए, जबकि बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों के प्रति “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर काम कर रही है।

बरेली में ‘नमो युवा रन’ में युवाओं का उत्साह

रविवार सुबह ब्रजेश पाठक ने बरेली में नमो युवा रन का शुभारंभ किया। पांच किलोमीटर लंबी इस मैराथन में करीब 10 हजार बच्चों ने हिस्सा लिया। स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई यह दौड़ आईवीआरआई गेट तक गई और फिर स्टेडियम में समाप्त हुई। विजेताओं को क्रमशः 5100, 3100 और 2100 रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए, जबकि तीन प्रतिभागियों को 1000 रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर