Politics

महादेव बेटिंग ऐप मामले में ED का आरोप, छत्तीसगढ़ सीएम को मिले 508 करोड़

ED alleges in Mahadev betting app case, Chhattisgarh CM got Rs 508 crore

द लोकतंत्र : प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक बड़ा दावा किया है। ईडी ने कहा कि महादेव ऐप की तरफ़ से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए गए हैं। साथ ही, महादेव ऐप के प्रमोटर नियमित रूप से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी भुगतान करते थे। प्रवर्तन निदेशालय के आरोपों के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल आ गया है।

ईडी के दावे पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मौजूदा सीएम भूपेश बघेल ने महादेव ऐप की मदद की है। उन्हें जांच का सामना करना होगा।

महादेव बेटिंग ऐप के बहाने चुनाव प्रभावित करने की कोशिश

वहीं, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये सिर्फ आरोप हैं। भाजपा जाँच एजेंसियों का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए की सरकार के दौरान भी हमपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। छत्तीसगढ़ चुनाव के दौरान इसकी हमें उम्मीद थी और इसके लिए हम तैयार थे। चुनाव हारते हुए ये लोग (बीजेपी) खुद को देख रहे हैं, ऐसे में ये सब होगा। आरोप लगाकर ये चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : Elvish Yadav पर नशे का सौदागर होने का आरोप, मेनका गांधी बोलीं गिरफ्तार हो ‘किंगपिन’

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार केंद्रीय जांच एजेंसियों को निशाने पर ले रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग से अनुरोध है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जांच की जाए। आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है? छापों के नाम पर आ रही ED और CRPF के वाहनों की भी जांच की जाए। प्रदेश के लोगों को आशंका है कि चुनाव हारता देख बीजेपी भर-भरकर रुपया ला रही है।

क्या है महादेव बेटिंग ऐप, क्यों मचा है बवाल

महादेव बुक (Mahadev Book), कई ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट और ऐप्‍स का एक सिंडिकेट है। इसका हेडक्वार्टर UAE में है और वहीं से इसे ऑपरेट किया जाता है. इस एप्लिकेशन के कॉल सेंटर श्रीलंका, नेपाल में भी हैं। ये कथित तौर पर क्रिकेट, टेनिस, बैडमिंटन, पोकर और कार्ड (ताश) समेत कई तरह के लाइव गेम में अवैध सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर