द लोकतंत्र : वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश मिश्रा ने ‘हाथ’ का साथ छोड़कर राष्ट्रवाद की राह पर निकल गये। डॉ. राजेश मिश्रा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं। उन्होंने दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही उन्होंने दावा किया कि, मेरी कोशिश होगी की इस बार बनारस लोकसभा सीट पर विपक्ष के दल का जो प्रत्याशी होगा उसको पोंलिग एजेंट नहीं मिलेगा। माना जा रहा है कि राजेश मिश्रा के फ़ैसले के पीछे उनकी नाराज़गी थी जिसे वो बीते दिनों साझा कर चुके हैं।
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था – निष्ठा पर चाटुकारिता भारी पड़ रही है
वाराणसी से कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे राजेश मिश्रा ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि पार्टी में केंद्रीय नेतृत्व के प्रति समर्पण और पार्टी में निष्ठा के साथ काम करने वालों पर चाटुकारिता भारी पड़ रही है। दरअसल, राजेश मिश्रा कांग्रेस के टिकट पर भदोही से चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन समझौते में यह सीट समाजवादी पार्टी के पास चली गई जिसके बाद उन्होंने खुलकर कांग्रेस नेतृत्व का विरोध करना शुरू कर दिया था।
ये सौभाग्य की बात है की मोदी जी वाराणसी के सांसद है
बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि ये सौभाग्य की बात है की मोदी जी वाराणसी के सांसद है। पूरे दुनिया में मोदी जी ने देश का नाम रौशन किया।
इससे पहले फरवरी में राजेश मिश्रा ने सपा और कांग्रेस के बीच अलायंस होने के बाद पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस का संगठन ज़मीनी स्तर पर खत्म हो गया है, बूथ स्तर के कार्यकर्ता नहीं बचे हैं। पिछले तीस सालों में कांग्रेस की स्थिति काफी खराब हुई है।
यह भी पढ़ें : पूर्वांचल राज्य बनाकर मैं सीएम बन जाऊँगा, अंदरखाने काम कर रहा हूँ – ओम प्रकाश राजभर
सपा – कांग्रेस अलायंस पर उन्होंने कहा था कि यूपी में कांग्रेस ने सपा के सामने सरेंडर कर दिया। गठबंधन में कांग्रेस को जो सीट मिली है, वहां पार्टी के पास उम्मीदवार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा में जातियों पर संबोधित करना गलत है। साथ ही, यह भी कहा था कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं भारत तोड़ो यात्रा की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कई वरिष्ठ नेता पार्टी से नाराज हैं।
पिछले लोकसभा चुनाव में सलेमपुर से थे प्रत्याशी
डॉ. राजेश मिश्र 2019 में कांग्रेस के टिकट पर सलेमपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार थे। हालाँकि वह जीत नहीं पाये। वहाँ उन्हें महज़ 27288 वोट ही पड़े थे और वे चौथे नंबर पर थे।