Advertisement Carousel
Politics

मढ़ौरा में सीमा सिंह समेत चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, जानिए किसके पास बची उम्मीदवारी

Four candidates, including Seema Singh, have been denied nominations in Madhaura. Find out who has the remaining candidacy.

द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मढ़ौरा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां चार उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र का राजनीतिक समीकरण बदल गया है। रद्द किए गए उम्मीदवारों में एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी और प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह, बसपा के आदित्य कुमार, जदयू के बागी और पूर्व जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, तथा निर्दलीय उम्मीदवार विशाल कुमार शामिल हैं।

177 मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ निधि राज ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के दौरान चारों प्रत्याशियों के दस्तावेजों में गंभीर तकनीकी खामियां पाई गईं, जिसके चलते निर्वाचन आयोग ने उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी।

सीमा सिंह का नामांकन तकनीकी गड़बड़ी के कारण रद्द

लोजपा (रामविलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन फॉर्म-B में तकनीकी त्रुटि के कारण रद्द किया गया है। जानकारी के अनुसार, सीमा सिंह ने नामांकन अंतिम दिन दोपहर करीब 3 बजे दाखिल किया था। निर्वाचन आयोग ने उन्हें गलती सुधारने और शाम तक संशोधित फॉर्म जमा करने का मौका दिया था, लेकिन वे समय पर सुधारित फॉर्म नहीं दे सकीं। परिणामस्वरूप, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई।

सीमा सिंह मूल रूप से बरबीघा की रहने वाली हैं और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्हें लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था। उनके नामांकन रद्द होने से एनडीए समर्थक खेमे में निराशा और विपक्षी दलों में हलचल देखी जा रही है।

बसपा, जदयू के बागी और निर्दलीय भी बाहर

इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार आदित्य कुमार का नामांकन भी तकनीकी खामियों के कारण रद्द कर दिया गया। वहीं, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जिन्होंने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था, का नामांकन भी मान्य नहीं पाया गया। इसके अलावा निर्दलीय विशाल कुमार का भी नामांकन दस्तावेजों में त्रुटि मिलने पर खारिज कर दिया गया।

चुनावी सूत्रों के अनुसार, नामांकन रद्द होने के बाद मढ़ौरा में अब मुकाबला अपेक्षाकृत सीमित हो गया है। क्षेत्र में अब प्रमुख रूप से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जितेंद्र कुमार राय और जनसुराज पार्टी के नवीन कुमार सिंह उर्फ अभय सिंह के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

अब मैदान में कौन-कौन हैं उम्मीदवार

नामांकन रद्द होने के बाद मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची इस प्रकार है —

क्रम संख्याअभ्यर्थी का नामपार्टी का नाम
1लालू प्रसाद यादवराष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
2सनदेव कुमार रायनिर्दलीय
3जितेंद्र कुमार रायराष्ट्रीय जनता दल (RJD)
4अंकित कुमारनिर्दलीय
5मनेजर कुमारनिर्दलीय
6नवीन कुमार सिंह उर्फ अभय सिंहजनसुराज पार्टी
7अभिषेक रंजननिर्दलीय
8मधुबाला गिरीद प्लुरल्स पार्टी
9पुरुषोत्तम कुमारराष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी

चुनावी समीकरण में बड़ा बदलाव

सीमा सिंह के बाहर होने से मढ़ौरा विधानसभा सीट पर एनडीए की स्थिति कमजोर पड़ सकती है, क्योंकि वह स्टार प्रचारक और महिला मतदाताओं के बीच लोकप्रिय चेहरा मानी जा रही थीं। वहीं, RJD और जनसुराज पार्टी के बीच मुकाबला अब और दिलचस्प हो गया है।

स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मढ़ौरा सीट पर अब समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं और यह सीट अब राजद बनाम जनसुराज की सीधी टक्कर में बदल गई है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर