द लोकतंत्र : राजनीति की राह आसान नहीं होती। आपके एक एक क़दम पर विरोधियों की न सिर्फ़ नज़र होती है बल्कि मौक़ा मिलते ही आपको नीचे गिराने के प्रयास भी होते हैं। ख़बर बाराबंकी से हैं। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी लोकसभा सीट से सांसद उपेंद्र सिंह रावत को भाजपा ने फिर से टिकट देकर उनकी दावेदारी पक्की की। लेकिन, इधर टिकट मिला ही था कि उनके विरोधियों में शामिल किसी ने उनका एक एमएमएस वायरल कर दिया। हालाँकि नेता जी ने उस वीडियो को झूठा बताते हुए उसे फ़ेक और एडिटेड बताया।
दरअसल, बीजेपी ने सांसद उपेंद्र सिंह रावत (Upendra Singh Rawat) पर एक बार फिर से दांव लगाया है। लेकिन उनके नाम का ऐलान होने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल होने लगा। वायरल MMS में एक विदेशी युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे शख्स को कथित तौर पर सांसद उपेंद्र रावत बताया जा रहा है।
वायरल MMS पर क्या बोले उपेन्द्र सिंह रावत
इस मामले में सफ़ाई देते हुए सांसद उपेंद्र रावत बताया कि यह वीडियो पूरी तरीके से फेक है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो एआई तकनीक से बनाया गया है। यह काम हमारे विरोधियों की तरफ से किया गया है। एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है। जल्द ही एक से दो दिन में इस पूरे मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।
सांसद जी बोले – जब तक निर्दोष सिद्ध नहीं हो जाता नहीं लड़ूँगा चुनाव
सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इव वीडियो शेयर किया है साथ ही लिखा है कि मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो डीप फेक एआई तकनीक द्वारा जेनरेटेड है। जिसकी एफआईआर मैंने दर्ज करा दी है। इस संदर्भ में मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से निवेदन किया है कि इसकी जांच करवाई जाए। जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता तब तक सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लडूंगा।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, जैसे ही मुझे लोकसभा का टिकट मिला, उसी के बाद संयोजित तरीके से कुछ वीडियो को वायरल कर दिया गया। यह तो स्पष्ट तौर पर राजनीतिक साजिश है। यह मेरी और मेरी पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास है लेकिन हम विरोधियों की इस चल को सफल नहीं होने देंगे। केस दर्ज होने के बाद पुलिस विवेचना में लगी हुई है। जल्द ही यह पकड़ में आ जाएगा कि किसने ऐसा किया।
यह भी पढ़ें : लालू यादव ने आख़िर ऐसा क्या कह दिया कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा ‘मोदी का परिवार’
सांसद के निजी सचिव दिनेश रावत ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर वायरल वीडियोज़ को एडिटेड और सांसद उपेन्द्र सिंह रावत की छवि धूमिल करने का प्रयास बताया है। निजी सचिव की शिकायत पर धारा 419, 501 आईटी ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।