द लोकतंत्र : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस पार्टी के बीच ज़बरदस्त तकरार चल रही है। 2024 लोकसभा चुनाव के पूर्व यह तकरार ‘कुत्तों’ को लेकर है। आप भी हैरान होंगे कि यह क्या बात हुई भला। दो बड़ी पार्टियाँ कुत्तो को लेकर आख़िर क्यों नोकझोंक कर रही हैं? तो चलिए बता देते हैं कि पूरा मामला क्या है और इस तकरार की शुरुआत कब कहाँ और कैसे हुई?
कुत्ता ख़रीदने की कहानी सुनाकर खरगे ज्ञान बाँट रहे थे, फँस गये
दरअसल, तीन दिन पूर्व शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने न्याय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान एक कहानी सुनाई थी। खरगे बूथ एजेंट की नियुक्ति करने को लेकर अपने स्थानीय लीडरशिप को ज्ञान बाँट रहे थे। इस दौरान उन्होंने कुत्ता ख़रीदने का उदाहरण देते हुए कहा कि हम कुत्ता ख़रीदने से पहले कान पकड़कर उठाते हैं और चेक करते हैं कि भौंक रहा है या नहीं। इसी बयान को लेकर भाजपा ने आपत्ति जताते हुए कांग्रेस को घेरना शुरू किया।
भाजपा आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का वीडियो शेयर करते हुए इस मुद्दे पर कांग्रेस को लताड़ लगाई और कहा – जिस पार्टी का अध्यक्ष अपने संगठन की सबसे मजबूत और महत्वपूर्ण कड़ी ‘बूथ एजेंट’ को ‘कुत्ता’ बनाकर उसका टेस्ट लेना चाहता है तो उस पार्टी की दुर्गति होनी तय ही है। शर्मनाक।
राहुल गांधी का मसला क्या है? वह कैसे टॉर्गेट पर आ गये?
न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी एक कुत्ते को बिस्किट खिलाते नज़र आये। हालाँकि जब राहुल का बिस्किट कुत्ते ने नहीं खाया तो उन्होंने वह बिस्किट वहीं पास खड़े एक शख़्स की ओर बढ़ा दिया जिसके बाद भाजपा ने जमकर राहुल गांधी की आलोचना करनी शुरू कर दी। कुत्ते को लेकर एक के बाद एक घटनाओं ने भाजपा को वह कड़ी दे दी जिसको जोड़कर बीजेपी ने कांग्रेस को सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
भाजपा ने ट्विटर पर बाक़ायदा वीडियो बनाकर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें : एमपी के हरदा स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, 6 की मौत और 40 से ज्यादा घायल
हालाँकि, इस मामले पर राहुल गांधी की सफ़ाई भी आ गई है। राहुल गांधी ने कहा, मैंने कुत्ते और मालिक को बुलाया। कुत्ता घबराया हुआ था, कांप रहा था और जब मैंने उसे खिलाने की कोशिश की, कुत्ता डर गया। इसलिए मैंने कुत्ते के मालिक को बिस्किट दिए और कुत्ते ने उसके हाथ से बिस्किट खा लिया। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसमें क्या समस्या है।
मीडिया ने जब उनसे बीजेपी के आरोप के बारे में पूछा कि वह आदमी कांग्रेस कार्यकर्ता था, तो उन्होंने कहा, नहीं, वह कांग्रेस कार्यकर्ता कहां था। मैं कुत्तों के प्रति बीजेपी के जुनून को समझ नहीं पा रहा हूं।