द लोकतंत्र : जैसे जैसे 2024 लोकसभा चुनाव नज़दीक आता जा रहा है वैसे वैसे विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A Alliance में बैठकों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। कल 03 जनवरी को INDIA गठबंधन के बड़े नेताओं की मौजूदगी में ऑनलाइन बैठक की जानी है जिसमें गठबंधन में नीतीश कुमार की अहम भूमिका को देखते हुए कांग्रेस के बड़े नेता उन्हें संयोजक बनाने का प्रस्ताव दे सकते हैं। बता दें कि विपक्षी दलों के महागठबंधन की पिछले साल हुई चौथी बैठक में भी संयोजक के नाम पर सभी पार्टियों के बीच सहमति नहीं बन पाई थी।
I.N.D.I.A Alliance का संयोजक बन सकते हैं सीएम नीतीश कुमार
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने इस बारे में बिहार के प्रमुख क्षेत्रीय दल आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव और उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से सहमति भी ले ली है। दरअसल आईएनडीआईए की पिछली बैठक जो दिल्ली में हुयी थी उसमें संयोजक के नाम को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ था। अब सूचना है कि गठबंधन इसे लेकर जल्द निर्णय लेगा जिससे आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए तैयारियों को विस्तार दिया जा सके। सीएम नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के सूत्रधार के तौर पर भी देखा जाता है।
यह भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी मुसलमान 11 बार राम नाम का जप करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भाजपा ने अपने चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है। देशभर में भाजपा कार्यकर्त्ता केंद्र की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने में लग गए हैं। वहीँ, आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद भाजपा को इसका सियासी लाभ मिलेगा। ऐसे में विपक्ष अपनी तरफ से चुनाव की तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता इसलिए जल्द से जल्द गठबंधन के संयोजक का निर्णय लेने के बाद विपक्ष भी चुनावी अभियान में लग जायेगा।