द लोकतंत्र : विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ( I.N.D.I.A.) की तीसरी यहां बैठक आज मुंबई में सम्पन्न हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी एकजुटता के संकल्प को दोहराया गया। बैठक में विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी गरीबों के लिए कभी काम नहीं करेंगे। वह बड़े उद्योगपतियों के साथ मिलकर आगे बढ़ते हैं। उनके शासनकाल में बड़े-बड़े लोगों के पास जो पैसा जा रहा है, उसे रोकना जरूरी है।
I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक में नहीं दिखा विकास का दृष्टिकोण
वहीं, इस बैठक को लेकर भाजपा की तरफ से भी टिप्पणी हुई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, विपक्षी दल आरोप लगाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिनायकवादी हैं, लेकिन खुद विपक्षी नेताओं ने पत्रकारों के सवाल के जवाब देना जरूरी नहीं समझा। साथ ही पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इनकी राजनीति Give and Take यानी लेन-देने पर आधारित है। तीसरी बैठक में न तो गरीबों के उत्थान की कोई रूपरेखा नजर आई और न ही भारत के विकास का दृष्टिकोण दिखा।
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि लालू यादव पीएम मोदी के बारे में कैसी-कैसी बात करते हैं। विपक्षी दल भारत में विकल्प की तलाश करने निकले हैं और इनकी एक ही सोच है कि केवल और केवल पीएम नरेंद्र मोदी को गाली देना है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी क्या चीन के प्रवक्ता हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक ख़त्म, फाइनल नहीं हो सका ‘संयोजक’ का नाम
बता दें, मुम्बई में हुयी विपक्षी दलों (इंडिया) के घटक दलों ने आगामी लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। बैठक में तय किया गया कि राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी। साथ ही, आने वाले दिनों में घटक दल अलग-अलग स्थानों पर जनसभाएं भी करेंगे। इंडिया के दल विभिन्न भाषाओं में ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे।