द लोकतंत्र : राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से घिरा हुआ व्यक्ति अक्सर अपनी चाहत बयान करता रहता है। पूर्वांचल राज्य को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने भी अपनी चाहत बयान की। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूँ और इसके लिए अंदरखाने बहुत काम कर रहा हूँ। बलिया में दिये अपने बयान में उन्होंने कहा, थोड़ी ताकत दो राजभरों की सरकार बना देंगे। जल्द यूपी को अलग कर पूर्वांचल बनाएंगे। खुद पूर्वांचल राज्य का मुख्यमंत्री बनेंगे। तब किसी से कुछ मांगना नहीं पड़ेगा।
पूर्वांचल राज्य का मुख्यमंत्री बनना है
ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनके मुख्यमंत्री बनने वाला बयान सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, बलिया के सिकन्दरपुर में आयोजित शोषित, वंचित जागरण महारैली में ओमप्रकाश राजभर ने दावा करते हुए कहा कि वह जल्द यूपी से अलग पूर्वांचल राज्य बनाएंगे और खुद मुख्यमंत्री बनेंगे।
राजभर ने कहा कि जब वे पूर्वांचल राज्य का मुख्यमंत्री बनेंगे तब राजभरों को आवास और शौचालय नहीं मांगना पड़ेगा। थोड़ी सी और ताकत दे दो, पूर्वांचल राज्य बनाकर राजभरों की सरकार बना दूंगा। जहां तुम्हारा सीएम जाएगा वहां प्रशासन पीछे रहेगा। उसपर अंदरखाने काम कर रहा हूं।
आज योगी मंत्रिमंडल विस्तार में ले सकते हैं मंत्रीपद की शपथ
यूपी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, हमें राजभवन या सीएमओ से इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हमें सिर्फ खबर मिली है कि शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। हमारी कोई मांग नहीं है। यह सीएम को तय करना है कि कौन सा विभाग किसे देना है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की शख़्सियत और काम करने का तरीका अन्यायपूर्ण है
गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर NDA के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्वाचल की दो सीटों पर सुभासपा का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। पूर्वांचल राज्य की माँग काफ़ी अरसे से हो रही है। सुभासपा प्रमुख ने अपने बयान से सियासी संकेत देते हुए कहा कि उनका पूर्वांचल राज्य को लेकर अंदरखाने काम जारी है।