द लोकतंत्र/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर सीधा और तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि सपा की राजनीति केवल जाति और धर्म के इर्द-गिर्द घूमती है। उन्होंने दावा किया कि अगर मुस्लिम समाज सपा का साथ छोड़ दे, तो यह पार्टी राजनीतिक रूप से अप्रासंगिक हो जाएगी। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि सपा ने हमेशा मुस्लिम समाज को डर और भ्रम में रखकर वोट हासिल किए, जबकि वास्तविक विकास और सरकारी योजनाओं का सबसे अधिक लाभ भाजपा सरकार ने मुस्लिम समाज को भी दिया है।
बुधवार को बागपत पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक, विकास कार्यों के निरीक्षण और समीक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने विपक्ष, खासकर समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश को सत्ता के सपने आते हैं, लेकिन जनता नहीं भूली जंगलराज
डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव सत्ता के लिए दिन में भी सपने देखते रहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता सपा के दौर का ‘जंगलराज’ कभी नहीं भूल सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा शासनकाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। एक हजार से अधिक दंगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय हालात इतने खराब थे कि बेटियां शाम ढलते ही घर से बाहर निकलने में डरती थीं।
ब्रजेश पाठक ने तंज कसते हुए कहा कि सपा का असली नारा विकास नहीं, बल्कि ‘खाली प्लॉट हमारा है’ जैसा था। उनके अनुसार, सपा के शासन में अवैध कब्जे आम बात थे और माफियाओं को खुला संरक्षण मिलता था। उन्होंने कहा कि आज जब प्रदेश में कानून का राज कायम है और गुंडों-माफियाओं को उनकी सही जगह पहुंचाया जा रहा है, तो वही लोग और उनसे जुड़े राजनीतिक दल बेचैन नजर आ रहे हैं।
पश्चिम यूपी में बिछा सड़कों का जाल, सभी जिलों को समान बजट
प्रदेश सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सड़कों का व्यापक नेटवर्क तैयार किया गया है। उन्होंने साफ किया कि बजट वितरण में किसी जिले के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा और सभी जिलों को समान रूप से विकास की मुख्यधारा में जोड़ा गया है।
स्वास्थ्य सेवाओं पर बोलते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है। डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया तेज की गई है और जिन जिलों में अभी तक मेडिकल कॉलेज नहीं बन पाए हैं, वहां जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी है। बागपत सहित ऐसे जिलों को भी प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि आम लोगों को बेहतर इलाज के लिए दूर न जाना पड़े।
डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य केवल सत्ता नहीं, बल्कि सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बनाना है, जहां हर वर्ग को बिना भेदभाव विकास का लाभ मिले।

