द लोकतंत्र : समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व काबीना मंत्री आज़म खान आयकर विभाग की रडार पर हैं। सपा नेता से जुड़े पतों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। आयकर की टीम ने उनके रामपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर स्थित दफ्तरों / आवासों / सहयोगियों के आवासों / दफ्तरों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक आयकर की टीम आज़म खान के अल जौहर ट्रस्ट और खातों के लेनदेन की जांच कर रही है।
आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला द्वारा दाखिल हलफनामे में गड़बड़ी
दरअसल, आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए आयकर हलफनामे में कई अनियमितताएं मिली थी। वहीं, तंजीन फातिमा के बैंक खातों की जांच में भी गड़बड़ियां सामने आई थीं और इन खातों में तमाम संदिग्ध लेन-देन का पता चला था।
इसके अलावा जौहर ट्रस्ट से हुए तमाम संदिग्ध लेन-देन का भी पता आयकर विभाग को लगा था। मिल रही जानकारी के अनुसार सपा विधायक और आज़म खान के करीबी माने जाने वाले नसीर खान के घर पर भी आयकर विभाग का छापा जारी है। नसीर खान सपा विधायक और आजम खान के जौहर ट्रस्ट में पदाधिकारी भी हैं।
बता दें, आज़म खान 10 बार रामपुर से विधायक और दो बार सांसद भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी डॉ तंजीन फातिमा भी पूर्व सांसद और विधायक रही हैं। वहीं उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम भी पूर्व विधायक है। रामपुर में आज सुबह करीब 7 बजे से ही समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान के आवास पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी करवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें : राम की नगरी अयोध्या में 13 सितंबर से 5 दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा का आयोजन
आज़म खान के खिलाफ साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। तब प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया था। ईडी ने भी आजम खां के खिलाफ केस दर्ज किया था। जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने में उन पर कई आरोप लगे। लगभग 92 मुकदमें आज़म खान पर चल रहे हैं। जबकि आज़म खान के पूरे परिवार पर लगभग 300 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।