Politics

INDI Alliance : दिल्ली में भी नहीं बनी बात, छूटा AAP और ‘हाथ’ का साथ

INDI Alliance: Things did not work out even in Delhi, AAP and 'Hath' lost support

द लोकतंत्र : INDI Alliance कांग्रेस की हालत इस वक़्त ऐसी हो गई है कि गठबंधन में शामिल सहयोगी दल अपनी तरफ़ से एक सीट भी देना भी पार्टी पर अहसान करना समझ रहे हैं। इंडी अलायंस में शामिल दलों के द्वारा सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस को कई मौक़ों पर बेइज्जत किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने लोकसभा चुनाव हेतु दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को 1 सीट ही देना ऑफर किया है। तकनीकी तौर पर कांग्रेस को AAP की शर्त पर एक सीट पर ही चुनाव लड़ना होगा अन्यथा दिल्ली में गठबंधन धर्म आम आदमी पार्टी द्वारा नहीं निभाने की घोषणा कर दी गई है।

INDI Alliance में सहयोगी पार्टी AAP का फ़ैसला

तकनीकी तौर पर दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन टूट सकता है। AAP ने दिल्ली में लोकसभा की 7 में से 6 सीटों पर खुद लड़ने की बात कही है। आम आदमी पार्टी सिर्फ 1 सीट ही कांग्रेस को देने के मूड में है। AAP की पीएसी की बैठक में यह तय किया गया है कि पार्टी दिल्ली के छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी। और अगर कांग्रेस AAP द्वारा दिये जा रहे 1 सीट पर आपत्ति दर्ज करती है तो गठबंधन से इतर दिल्ली की सभी सीटों पर केजरीवाल की पार्टी लड़ेगी।

PAC की बैठक के बाद आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार है और नगर निगम में भी हमारी सरकार है। अब इस हिसाब से देखा जाये तो दिल्ली में हमारी 6 सीटें बनती है। इसलिए हम 6 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं कांग्रेस को 1 सीट देने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : MSP को लेकर किसान फिर आंदोलित, दिल्ली बढ़ रहा किसानों का जत्था

संदीप पाठक ने आगे कहा, हमारी कांग्रेस के साथ दो चरणों में मीटिंग हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है। साथ ही पिछले 1 महीने में इस संदर्भ में एक भी मीटिंग नहीं हो पायी है। कांग्रेस की तरफ़ से पहले न्याय यात्रा को लेकर मीटिंग टाला गया और उसके बाद अभी तक मीटिंग को लेकर कुछ नहीं बताया गया। यहाँ तक कि कांग्रेस के किसी नेता को कोई आइडिया नहीं कि कब मीटिंग होगी।

गोवा और गुजरात में भी उम्मीदवारों की घोषणा

दिल्ली में कांग्रेस को महज़ एक सीट ऑफर करने के बाद आम आदमी पार्टी ने गोवा और गुजरात के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। संदीप पाठक ने कहा कि समय में हो रही देरी को देखते हुए आज साउथ गोवा से वैंजी को जो मौजूदा समय में AAP के विधायक भी हैं, उन्हें उम्मीदवार घोषित कर रहे है। यहाँ उन्होंने जोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन का ध्यान देते हुए हमारी 1 सीट बनती है इसलिए हम अपना उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं। वहीं, गुजरात के भरूच लोकसभा सीट से चैतर बसावा और भावनगर सीट से उमेश भाई मखवाना को AAP ने उम्मीदवार घोषित किया है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर