Politics

INDIA Alliance Meet : इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक ख़त्म, फाइनल नहीं हो सका ‘संयोजक’ का नाम

INDIA Alliance Meet

द लोकतंत्र : मुंबई में चल रहे विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ( INDIA Alliance Meet ) की दो दिवसीय बैठक आज खत्म हो गई। बैठक में गठबंधन का लोगो आज जारी नहीं हुआ। वहीं बैठक में संयोजक के नाम भी नहीं तय हो सके। मुंबई में गुरुवार को शुरू हुई विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक के दूसरे दिन 13 सदस्यीय समन्वय समिति को अंतिम रूप दिया गया वहीं मीटिंग में 5 कमेटियां भी बनाई गई हैं।

INDIA Alliance Meet में समन्वय समिति सर्वोच्च इकाई के रूप में काम करेगी, हुआ तय

2024 लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया द्वारा बनाई गई पांचों कमेटियाँ विपक्ष की रणनीति को दिशा देने का कार्य करेंगी। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के प्रमुख नेताओं की यह समन्वय समिति ही गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में काम करेगी।

मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में हुई बैठक में कॉर्डिनेशन के अलावा 19 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, सोशल मीडिया से संबंधित 12 सदस्यीय कार्य समूह, मीडिया के लिए 19 सदस्यीय कार्यसमूह और शोध के लिए 11 सदस्यीय समूह गठित किया गया।

बैठक में ‘इंडिया’ गठबंधन ने 13 सदस्यीय समन्वय समिति की घोषणा शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने की। इसमें के.सी. वेणुगोपाल (कांग्रेस), शरद पवार (एनसीपी), टीआर बालू (डीएमके), हेमंत सोरेन (जेएमएम), संजय राउत (शिवसेना-उद्धव गुट) , तेजस्वी यादव (राजद), अभिषेक बनर्जी (टीएमसी), राघव चड्ढा (AAP), जावेद अली खान (सपा), ललन सिंह (जेडीयू), डी राजा (CPI), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि CPI (M) से एक और सदस्य की भी घोषणा की जाएगी।

इंडिया गठबंधनको लेकर कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने इस बैठक में हमने कुछ बड़े स्टेप लिए हैं जो भी पार्टी इस इंडिया में है वो भाजपा को हराने के लिए यहां है। इस मंच पर जो दल हैं वो देश की 60 फीसदी जनका की प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि अब सीट बंटवारे पर चर्चा होगी। विपक्ष एक होगा तो भाजपा का जीतना असंभव होगा। विकास में हम किसान गरीबों को साथ लेकर चलेंगे।

यह भी पढ़ें : Aditya-L1 Launch से पहले इसरो के वैज्ञानिक श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे, मिशन की कामयाबी की प्रार्थना की

वहीं, कॉंग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बेंगलुरु के बाद मुंबई में हमारी बैठक हुई। हम सबका उद्देश्य एक ही है कि महंगाई, बेरोजगारी के लिए हम कैसे लड़ें। मैं कह सकता हूं कि मोदी जी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे। कल राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट दिखाई कि कैसे अदानी की आमदनी बढ़ गई है। हमारा जो संकल्प है हम उसी आधार पर काम करेंगे, हर जगह बैठक करेंगे और हर राज्य की राजधानी में जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के खिलाफ काम करती है। पीएम मोदी पहले 100 रुपये बढ़ाते हैं, और फिर दो रुपये कम कर देते हैं। पहले उन्होंने एलपीजी का दाम दोगुना कर दिया, फिर दो सौ रुपये कम कर दिए।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर