द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक तरफ भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से लग गयी है वहीं इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) में जुड़े विपक्षी दल सीटों के बंटवारे को लेकर एकमत नहीं हो पा रहे हैं। ममता बनर्जी ने तो अकेले ही लड़ने का ऐलान कर दिया है ऐसे में इंडिया गठबंधन अब बिखरता हुआ नजर आ रहा है। राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर पश्चिम बंगाल पहुंचे हुए हैं जहाँ उन्होंने ममता बनर्जी और इंडिया अलायंस के बीच सियासी भविष्य पर बयान दिया।
INDIA Alliance छोड़ेंगी ममता?
बता दें, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो वहीं पंजाब में भी आम आदमी पार्टी अकेले चुनावी मैदान में उतरने वाली है। बिहार के मुख्यमंत्री और इंडिया अलायंस के संयोजक रहे नीतीश कुमार पहले ही पाला बदलकर भाजपा से जा मिले हैं ऐसे में सियासी पंडितों का मानना है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा एकतरफा जीत दर्ज करने जा रही है। तकनीकी तौर पर इंडिया गठबंधन के लिए इस समय हालात सही नहीं चल रहे।
यह भी पढ़ें : हंगामे के बीच राज्यपाल ने पढ़ा पूरा अभिभाषण, सपा ने किया प्रदर्शन
दरअसल पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनने से गठबंधन को झटका लगा है। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं और कांग्रेस और टीएमसी के बीच सीट बंटवारे को लेकर तनाव देखने को मिल रहा है। हालाँकि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ममता को लेकर एक बयान सामने आया है जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस सीट शेयरिंग को लेकर बैक डोर से बातचीत कर रही है।
युवाओं से संवाद के दौरान एक प्रश्न के जवाब में राहुल कहते हैं, हमारा इंडिया गठबंधन है। ना ममता बनर्जी ने और ना ही हमने इंडिया गठबंधन तोड़ा है। ममता जी भी कह रही हैं कि वह गठबंधन में हैं। हम भी कह रहे हैं कि हम गठबंधन में हैं। सीट बंटवारें को लेकर बातचीत चल रही है। दोनों तरफ से सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। जल्द ही ये सुलझ जाएगा।