द लोकतंत्र : हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर का हालात जानने के लिए पहुंचे गठबंधन के सांसदों ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा किया। विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस) के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर का दौरा करने निकला है। सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आज इंफाल पहुंचा।
मणिपुर में हिंसा पीड़ितों से मिलने राहत शिविर में पहुंचे गठबंधन के सांसद
अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में दल ने चुराचांदपुर कॉलेज के छात्रावास में स्थापित एक राहत शिविर का दौरा किया। इस दौरान मणिपुर में हिंसा पीड़ितों से मिलने राहत शिविर में I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने सरकार पर तंज किया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि लोग यहां डरे हुए हैं। सरकार पर इन लोगों को भरोसा नहीं है।
गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने चुराचांदपुर के राहत शिविर में पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की। बता दें, विपक्षी नेता अपने दौरे से मणिपुर की आवाज को देश तक पहुंचाने का दावा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में बढ़े बाघ, 785 बाघों के साथ बना अव्वल राज्य
वहीँ, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन INDIA के सदस्यों का मणिपुर दौरा महज दिखावा है। शनिवार सुबह कोलकाता पहुंचने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि जब पिछली सरकारों में मणिपुर जलता था, तब पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करने वाले लोग संसद में एक भी शब्द नहीं बोलते थे। जब मणिपुर महीनों तक बंद रहता था, तब उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोला था। जब प्रतिनिधिमंडल मणिपुर से लौटेगा, तो ये संसद को चलने नहीं देंगे।