द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्हें चीन और पाकिस्तान का हितैषी बताया है। सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने एक्स पोस्ट के माध्यम से राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया।
केशव प्रसाद मौर्या बोले राहुल गांधी को भारत माता अच्छी नहीं लगती
सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर डिप्टी सीएम ने लिखा कि राहुल गांधी को लाइलाज बीमारी है, जिससे उन्हें चीन अच्छा लगता है, पाकिस्तान और भी अच्छा लगता है, लेकिन भारत माता अच्छी नहीं लगती। केशव प्रसाद मौर्या ने यह पोस्ट राहुल के उस दावे पर लिखी जिसमें कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी पर चीन के मुद्दे को लेकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
कल राहुल गांधी ने कहा था कि लद्दाख के लोग चीनी सेना की ओर से कब्जे में ली गई अपनी चारागाह भूमि को लेकर चिंतित हैं। सभी लोगों (लद्दाख में) का कहना है कि चीनी सेना ने घुसपैठ की है। और, हमारी चारागाह भूमि पर कब्जा कर लिया है। और वे ( लद्दाख के लोग) अब वहां नहीं जा सकते हैं। वे यह स्पष्ट रूप से कह रहे हैं, जबकि पीएम कहते हैं कि चीन के द्वारा एक इंच भी जमीन नहीं ली गई, जो सच नहीं है।