द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां हर दांव आजमा रही हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन के सामने भाजपा को हराना एक बड़ी चुनौती है। बीजेपी को हराने के लिए हर सियासी समीकरण साधे जा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में ममता बनर्जी की टीएमसी की एंट्री भी हो चुकी है। उनके दल के नेता ललितेश पति त्रिपाठी को समाजवादी पार्टी ने भदोही से उम्मीदवार घोषित किया है। सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने ललितेश पति त्रिपाठी के भदोही से उम्मीदवार बनने की पुष्टि की है।
हाल ही में ललितेश पति त्रिपाठी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, तभी से इसकी चर्चा तेज हो गई थी कि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालाँकि उनके चंदौली से लड़े जाने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। दरअसल, चंदौली ललितेश पति त्रिपाठी के दादा और दिग्गज कांग्रेसी नेता कमलापति त्रिपाठी की कर्मभूमि रही है। लालितेश 2012 में मिर्जापुर के मड़िहान से विधायक भी रह चुके हैं। साल 2021 में वो कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे।
लालितेश की सपा मुखिया से मुलाकात के बाद टिकट के लगाये जा रहे थे कयास
बीते दिनों, टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की थी। सपा मुखिया से मुलाकात के बाद ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा था कि, बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव जी से हमारी एक अच्छी मुलाकात हुई है। लेकिन, मैं TMC का सदस्य हूं और रहूंगा। साथ ही यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगले सप्ताह तक यह तय हो जाएगा कि इंडिया गठबंधन नियमों के अनुसार सपा के सहयोग से चंदौली मिर्जापुर या अन्य उचित सीट पर कहां से चुनाव लड़ूंगा। मेरा किसी को सीट से हटाना उद्देश्य नहीं है। मेरा केवल यही उद्देश्य है कि अपनी तरफ से इंडिया गठबंधन को सहयोग करना चाहता हूं।
भदोही लोकसभा सीट का समीकरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटी कालीन नगरी के नाम पूरी दुनिया में मशहूर भदोही लोकसभा सीट पर ललितेश पति त्रिपाठी कमाल कर पायेंगे इसमें संशय है। दरअसल लोकसभा क्षेत्र भदोही में पिछड़ों की तादात सबसे अधिक है। उसके बाद ब्राह्मण, दलित, अल्पसंख्यक हैं। भदोही से भाजपा के रमेश चंद बिंद सीटिंग सांसद हैं।
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा – वाराणसी अदालत का फैसला सही, व्यास जी तहखाने में जारी रहेगी पूजा
जातीय समीकरणों की बात करें तो भाजपा बिंद को रिपीट कर सकती है। रंगनाथ मिश्र की जगह सपा ने ललितेश को टिकट दिया है। रंगनाथ मिश्रा पिछले लोकसभा चुनाव में 466414 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे और यहां भदोही संसदीय क्षेत्र से 43615 मतों से भाजपा प्रत्याशी डा. रमेश बिंद ने जीत हासिल कर ली थी।