Politics

मोदी 3.0 को लेकर लालू यादव ने की भविष्यवाणी, कहा अगस्त में गिर जाएगी एनडीए सरकार

Lalu Yadav made a prediction about Modi 3.0, said NDA government will fall in August

द लोकतंत्र : आरजेडी के 28 वें स्थापना दिवस के मौके पर लालू यादव ने मोदी सरकार को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की है। लालू यादव ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि मोदी सरकार की उम्र अगस्त तक ही है। उन्होंने कहा कि अगस्त माह में केंद्र की मोदी सरकार गिर जाएगी। देश में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी। लालू यादव आरजेडी के 28 वां स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

शुक्रवार को राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लालू यादव ने कहा कि पार्टी का आज 28 वां स्थापना दिवस है। आरजेडी का जन्म दिल्ली के बिहार भवन में हुआ था। उस वक्त पार्टी का नाम क्या हो? उस पर हम लोग दिमाग लगा रहे थे और फिर बाद में सभी ने आरजेडी नाम का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने भी कई पीएम बनाए हैं। कई लोगों को समर्थन दिया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार बिल्कुल कमजोर है। हो सकता है कार्यकाल पूरा न कर पाए।

लालू का ऐलान, तेजस्वी सम्भालेंगे कमान

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हम अब चुनाव लड़ेंगे। अब तेजस्वी यादव आरजेडी का कमान संभालेंगे।

तेजस्वी यादव ने भारी हुंकार, कहा चरम पर भ्रष्टाचार चुप है डबल इंजन सरकार

वहीं, आरजेडी के 28 वां स्थापना दिवस के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है। लगभग 20 दिनों के अंदर एक दर्जन से अधिक पुल गिर चुके हैं। रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बिहार में अपराध चरम सीमा पर है। पेपर लीक हो रहा है, लेकिन डबल इंजन सरकार के लोग इस पर बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, वो कहते हैं कि सब तेजस्वी ने किया है। मैं मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेताओं को चुनौती देता हूं कि जो-जो पुल गिरे हैं उनकी स्वीकृति, टेंडर, शिलान्यास, उद्घाटन की तिथि जारी कर दें सब दूध का दूध और पानी हो जाएगा।

Sudeept Mani Tripathi

Sudeept Mani Tripathi

About Author

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में परास्नातक। द लोकतंत्र मीडिया फाउंडेशन के फाउंडर । राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर लिखता हूं। घूमने का शौक है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर