Politics

Madhya Pradesh : कमलनाथ ने किया साफ, नहीं जा रहे ‘कमल’ के साथ

Madhya Pradesh: Kamal Nath made it clear, not going with 'Kamal'

द लोकतंत्र : Madhya Pradesh के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच आज खुद कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करके साफ किया कि उनकी निष्ठा सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी के प्रति है। उन्होंने राहुल गांधी के संदर्भ में मध्य प्रदेश की जनता से अपील की।

कमलनाथ ने क्या लिखा

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कमलनाथ ने लिखा, मध्यप्रदेश की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगवानी के लिए उत्साहित हैं। अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ हम सबके नेता श्री राहुल गांधी जी पूरे देश में सड़कों पर उतरकर एक निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं।

उन्होंने आगे लिखा, मैं मध्यप्रदेश की जनता और कांग्रेस के जाँबाज़ कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर राहुल गांधी जी का संबल और साहस बनें। हम और आप मिलकर अन्याय के ख़िलाफ़ जारी इस महाअभियान को अंजाम तक पहुँचायेंगे।

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की बातें चल रही थी

कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हैं और पूर्व में वह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी भी निभा चुके हैं। बीते कुछ दिनों से उनको लेकर यह दावा किया जा रहा था कि उनका कांग्रेस से मोहभंग हो गया है और वह जल्द भाजपा जॉइन करने वाले हैं। इस मामले पर उनकी चुप्पी इस दावे को बल दे रही थी कि अंदरखाने उनके मन में कुछ खिचड़ी पक रही है।

हालाँकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ़ से लगातार प्रतिक्रिया आ रही थी कि उन्हें कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता की जरूरत नहीं है और उनके लिए पार्टी के दरवाजे बंद हैं। बीजेपी के पूर्व महासचिव विजयवर्गीय कमलनाथ के उनकी पार्टी में शामिल होने की अटकलों ख़ारिज करते हुए कहा था कि, हमारी पार्टी में कमलनाथ की कोई जरूरत नहीं है और यही वजह है कि उनके लिए दरवाजे बंद हैं। यही बात दिल्ली बीजेपी के नेता तेंजिदर पाल बग्गा ने भी कुछ दिन पूर्व दोहरायी थी और ऐसी ख़बरों को फ़ेक बताया था।

अटकलों पर लगाया विराम, कहा – राहुल गांधी जी का संबल और साहस बनें

कमलनाथ को लेकर बीते कई दिनों से चल रहे अपवाहों का दौर उनके एक्स पोस्ट के बाद थम गया। उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ ने Nyay Yatra का मध्य प्रदेश में भव्य स्वागत करने की अपील कार्यकर्ताओं से की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा, आप सभी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर राहुल गांधी जी का संबल और साहस बनें।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर