Politics

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले मनोज सोनकर का चंडीगढ़ मेयर पद से इस्तीफा

Manoj Sonkar resigns from the post of Chandigarh Mayor before Supreme Court hearing

द लोकतंत्र : चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली की तस्वीरें और वायरल वीडियो सभी के ज़ेहन में ज़रूर ताजा होंगी। सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले को लेकर सुनवाई के दौरान तल्ख़ तेवर दिखा चुका है। सोमवार को फिर सुप्रीम कोर्ट में मेयर चुनाव में मतपत्रों को विकृत किए जाने को लेकर दिए गए स्पष्टीकरण पर सुनवाई है। अब ख़बर है कि सुनवाई से पहले मेयर मनोज सोनकर ने इस्तीफा दे दिया है।

दरअसल, 30 जनवरी को उन्हें चंडीगढ़ का मेयर चुना गया था। उनके चयन पर काफी विवाद हुआ था। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। सोमवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है लेकिन उससे कुछ घंटे पहले ही मेयर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें : 19 फरवरी को बढ़ेगा अमेठी में सियासी तापमान, राहुल गांधी करेंगे ‘न्याय यात्रा’ तो स्मृति ईरानी जन संवाद

बता दें, सुप्रीम कोर्ट सोमवार को रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह द्वारा चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मतपत्रों को विकृत किए जाने को लेकर दिए गए स्पष्टीकरण पर सुनवाई करेगा। सर्वोच्च अदालत की वेबसाइट में प्रकाशित वाद सूची के मुताबिक चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में अदालत INDI अलायंस से मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार की याचिका पर सुनवाई करेगा। कुलदीप कुमार ने पीठासीन अधिकारी पर मतगणना के दौरान धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप लगाए थे।

सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सीजेआई ने लगायी थी फटकार

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने पिछली सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद कहा था कि, यह लोकतंत्र का मजाक है। यह लोकतंत्र की हत्या है। क्या यह एक रिटर्निंग ऑफिसर का व्यवहार है, जो कैमरे की ओर देखकर बैलेट को विकृत कर रहे हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह शख्स बैलेट को विकृत कर रहा है। इस शख्स को दंडित किया जाना चाहिए।

AAP के तीन पार्षद भाजपा में शामिल

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के पूर्व आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के तीन पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावत और गुरचरण काला दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। तीनों पार्षदों ने बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े से मुलाकात की। विनोद तांवड़े चंडीगढ़ मेयर चुनाव के प्रभारी भी हैं।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर