द लोकतंत्र : जौनपुर में सियासी खेल दिलचस्प हो गया है। जौनपुर लोकसभा सीट पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट काटने के बाद श्याम सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बना दिया है। हालाँकि पहले यह माना जा रहा था कि श्रीकला ने ख़ुद ही बीजेपी के दबाव में टिकट वापस किया है। चर्चा यह भी चल रही थी कि धनंजय सिंह की बेल के पीछे किसी तरह की पॉलिटिकल डील हुई थी। लेकिन, तमाम दावों को ख़ारिज करते हुए ख़ुद धनंजय सिंह ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, जौनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से श्रीकला सिंह का टिकट कटने के बीच उनके पति बाहुबली धनंजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। धनंजय सिंह ने दावा करते हुए कहा कि उनकी पत्नी द्वारा टिकट वापस नहीं किया है बल्कि बसपा द्वारा उनका टिकट काटा गया है। धनंजय ने कहा कि मेरे साथ तो 2-3 बार हो चुका है लेकिन मेरी पत्नी श्रीकला के साथ ऐसा पहली बार हुआ है और वह आहत हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि गलत हुआ। आहत हैं मेरी पत्नी।
दबाव की बात ख़ारिज की, कहा डिफ़ेम नहीं करना चाहिए
इस पूरे मामले पर बातचीत करते हुए धनंजय सिंह ने कहा कि मैंने भी सुना कि मेरे ऊपर कोई दबाव है लेकिन बसपा मुझे कायदे से जानती है। वहीं, बसपा के कोआर्डिनेटर खरवार के बयान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह अभी नए नए आए होंगे इसलिए उन्हें जानकारी नहीं है। अपनी पार्टी को डिफेंड करने के और भी तरीके हैं लेकिन किसी को डीफेम नहीं करना चाहिए। खुद को धोखेबाज बताए जाने पर धनंजय ने कहा कि कोई बचा है बसपा में? एक अकेली सीट जौनपुर है जहां बसपा चर्चा में है। उन्होंने कहा, बसपा की वजह से नहीं धनंजय सिंह की वजह से बसपा की चर्चा है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने बतायी ओडिशा सरकार की एक्सपायरी डेट तो सीएम पटनायक बोले – बहुत दिनों से देख रहे सपना
वहीं, अपनी उम्मीदवारी तय होने के बाद श्याम सिंह यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक ज्योतिषी ने बताया था की अगले सांसद आप ही होंगे। उन्होंने कहा कि बहनजी ने फोन करके लड़ने के लिए कहा। श्याम सिंह यादव जौनपुर से सीटिंग सांसद भी हैं। जौनपुर में छठे चरण में 25 मई को मतदान है। नामांकन की आख़िरी तारीख़ आज ही थी। हालाँकि श्रीकला ने चार दिन पूर्व ही नामांकन दाखिल कर दिया था।
रविवार देर रात तक बाहुबली धनंजय सिंह अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे। रविवार रात ही धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी बसपा के केंद्रीय कार्यालय के उद्धाटन में भी पहुंचे थे। बसपा केंद्रीय कार्यालय का उद्धाटन घनश्याम खरवार ने किया था। मगर रात में ही उनका टिकट काट दिया गया और बसपा ने श्याम सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बना दिया।