Politics

नहीं चला मोदी मैजिक, 2 सीटों पर सिमटकर रह गई बीजेपी; INDIA अलायंस का शानदार रहा प्रदर्शन

द लोकतंत्र: सात राज्यों के 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आ गये हैं. उपचुनाव में जहां एक ओर INDIA अलायंस ने शानदार प्रर्दशन किया. वहीं, बीजेपी के हाथों से कई सीट फिसल गईं. 13 विधानसभा सीटों में से 4 सीटें कांग्रेस ने जीतीं तो वहीं, टीएमसी ने भी 4 सीटें जीतीं. बात पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट की करें तो यहां पर आप ने जीत दर्ज की. इसके अलावा बीजेपी ने 2 सीटें जीतीं और डीएमके ने 1 सीट जीती. बताते चलें कि बिहार में आरजेडी और जेडीयू को पछाड़ कर रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की. 

बंगाल में टीएमसी का दबाव कायम

उपचुनाव में ममता बनर्जी का पार्टी टीएमसी ने शानदार प्रदर्शन कर उपचुनाव में परचम लहराया है. टीएमसी ने चारों सीटों पर बागदा, राणाघाट दक्षिण, मानिकतला व रायगंज बड़े अंतर से जीत हासिल की है. बताते चलें कि टीएमसी के साल 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में इनमें से तीन सीटें (राणाघाट दक्षिण, बागदा व रायगंज) जीती थी. इसके अलावा टीएमसी ने बीजेपी के हाथों से मानिकतला सीट भी छिन ली और उपचुनाव में अपना दबाव कायम रखा.

टीएमसी की मधुपर्णा ठाकुर ने बीजेपी के बिनय कुमार बिश्वास को 33,455 वोटों से पराजित किया. वहीं, मानिकतला में टीएमसी की सुप्ति पांडे ने बीजेपी प्रत्याशी कल्याण चौबे को 62,312 वोटों से हराया. रायगंज में तृणमूल के कृष्ण कल्याणी ने बीजेपी के मानस कुमार घोष को 50,077 वोटों से हराया. राणाघाट में तृणमूल प्रत्याशी मुकुट मणि अधिकारी ने बीजेपी के मनोज कुमार बिश्वास को 39,038 वोटों से हराया.

बिहार में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत

बिहार में रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को हराकर उपचुनाव में जीत हासिल की. बता दें कि निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह को कुल 67782 मत प्राप्त हुए. वहीं, जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 8204 मत और आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को 30108 मत ही मिला.

उत्तराखंड में नहीं चला बीजेपी का जादू

देवभूमि उत्तराखंड में बीजेपी दोनों सीट मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट हार गईं और दोनों ही सीट कांग्रेस के पाले में चली गईं. मंगलौर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार करतार सिंह भडाना को कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने हराया. जबकी बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी को कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने 5095 वोटों से मात दी.

हिमाचल में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव 3 सीटों पर हुआ था, जिसमें से 2 सीटें कांग्रेस ने तो वहीं, एक सीट बीजेपी जीती है. देहरा सीट से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी ने कमलेश ठाकुर ने 9 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी के होशयार सिंह को हराया है. वहीं, नलगढ़ सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को मात देकर जीत हासिल की. बताते चलें कि हमीरपुर की सीट बीजेपी के आशीष शर्मा ने कांग्रेस के डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को मात्र 1433 वोटों से हराया है.

मध्य प्रदेश में एक सीट जीती बीजेपी

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा में हुए उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर थी. अमरवाड़ा में कांग्रेस के धीरेन सिंह को बीजेपी के कमलेश शाह ने 3 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.

आप के नाम दर्ज हुई पंजाब की जीत

पंजाब की जालंधर पश्चिमी सीट आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने बीजेपी कैंडिडेट शीतल अंगुरल को 37 हजार से ज्यादा वोटों से मात देकर जीत हासिल की. बताते चलें कि इस सीट को जीतना पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए बहुत जरूरी था, क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK की जीत

तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर डीएमके के अन्नियुर शिवा शिवाशनमुगम. ए ने पट्टाली मक्कल काची पार्टी के अन्बुमणि. सी को 67 हजार से अधिक वोटों से हराया है. इस उपचुनाव में सत्तारूढ़ DMK ने जीत का परचम फहराया है.

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर