Politics

Election Results 2023 : तीन राज्यों में चला मोदी मैजिक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ‘हाथ’ से फिसले

Modi magic worked in three states, Rajasthan and Chhattisgarh slipped from the 'hands' of Congress.

द लोकतंत्र : मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मोदी मैजिक चला और भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है। वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान गंवाने के बाद कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में सरकार बनाने की स्थिति में आ गयी है। तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ता और नेता बेहद उत्साहित हैं।

मोदी मैजिक पर बोले जेपी नड्डा

भाजपा की जीत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, इस चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि देश ने समझ लिया है कि अगर कोई गांव को कोई मजबूती दे सकता है तो वह पीएम नरेंद्र मोदी हैं। इन नतीजों ने संदेश दिया है कि गरीब, पिछड़े, अनुसूचित जाति, जनजाति को कोई सम्मान दे सकता है तो वह प्रधानमंत्री मोदी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज की विजय ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। सबका साथ, सबका विकास की भावना जीती है। विकसित भारत के आह्वाहन की जीत हुई है। वंचितों को वरीयता के विचार की जीत हुई है।

यह भी पढ़ें : चाचा-भतीजा के बीच सियासी बयानबाजी, शरद पवार बोले – उस व्यक्ति को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए

उन्होंने आगे कहा, तीन राज्यों में बीजेपी जीती है और तेलंगाना में भी पार्टी का समर्थन लगातार बढ़ रहा है। जब इस तरह का विश्वास और प्यार बढ़ता है तो मेरी जिम्मेदारी जनता के प्रति बढ़ जाती है। मेरे मन में यही भाव है कि मैं अपनी माताओं, बहनों और बेटियों के सामने और युवाओं, किसानों के सामने नत मस्तक हूं। इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की कोशिश की गई। मेरे लिए 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं जो नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान शक्ति और गरीब परिवार। इन चार जातियों को शक्ति देने से ही देश विकास करेगा।

सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं

3 राज्यों में विधानसभा चुनावो में मिली जीत के बाद भाजपा का नया नारा सामने आया है। पीएम मोदी के चेहरे पर मिली जीत के बाद पार्टी द्वारा कहा गया कि सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर