द लोकतंत्र : Bihar के कुछ सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग होनी है। भारतीय जनता पार्टी अपने 400 सीटों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार संचालित कर रही है। ख़ुद प्रधानमंत्री मोदी हर रोज़ चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए अपील करते नज़र आ रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) के नेताओं की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह उठाया।
Bihar में बोले पीएम – कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग के विचारों की छाप
पीएम मोदी ने बिहार के नवादा में जनसभा को संबोधित करते विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने दावा किया कि इंडी गठबंधन वाले भारत का विभाजन कर दो टुकड़े में बांटने का षड्यंत्र कर रहे हैं। देश के साथ धोखा कर रहे हैं। भारत के एक और विभाजन करने की बात करते हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वे दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। उनके घोषणा-पत्र में मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है।
दरअसल, पीएम मोदी ने नवादा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को विजयी बनाने की अपील करते हुए रविवार को कहा कि विवेक की जीत प्रधानमंत्री की जीत होगी। इंडी गठबंधन वाले भारत का विभाजन कर दो टुकड़े में बांटने का षड्यंत्र कर रहे हैं। पीएम ने आगे कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का अनुच्छेद-370 पर दिया गया बयान टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा है। विपक्ष ने जम्मू-कश्मीर में संविधान लागू नहीं होने दिया। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।
उन्होंने बिना नाम लिए हुए पाकिस्तान का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज भारत को आंख दिखाने वाले ‘आटे’ के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी दल मंच पर तो एक साथ खड़े होते है, लेकिन राज्यों में जाते ही अलग-अलग हो जाते हैं। वे आपस में ही सिर फुटौव्वल कर रहे हैं।
मोदी आराम और मौज के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए जन्मा है
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग उन्हें आराम करने को कहते हैं, तो उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि मोदी आराम और मौज के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए जन्मा है। इंडी गठबंधन वस्तुत: भ्रष्टाचारियों का ठिकाना है। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैली निकालता है।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी के मंत्री को माफ़िया मुख़्तार के परिजनों से हमदर्दी, कहा – दुख बांटना भारतीय परंपरा का हिस्सा
प्रधानमंत्री ने कहा कि सनातन विरोधी और देश के बंटवारे की बात करने वाले कांग्रेसी और विपक्षी दल एक भी वोट पाने के हकदार नहीं हैं। कांग्रेस को सत्ता और भ्रष्टाचार की लत लग चुकी है और सत्ता से दूर जाते ही ये घबराने और विचलित होने लगते हैं। मोदी का संकल्प है। जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है।