द लोकतंत्र : आज सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ ट्रेंड कर रहा है। भारतीय जानता पार्टी के नेताओं ने अपने एक्स अकाउंट के बायो में ‘मोदी का परिवार’ शब्द जोड़ लिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड करने लगा है।
दरअसल, पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को जन विश्वास रैली का आयोजन किया था। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की। जिसके बाद भाजपा न सिर्फ़ विपक्ष पर हमलावर हो गई बल्कि पार्टी के सभी नेताओं ने ख़ुद को पीएम मोदी का परिवार बताया।
मोदी का परिवार – जन विश्वास रैली के दौरान लालू की टिप्पणी
कल, पटना में आयोजित जन विश्वास रैली के दौरान लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद का जिक्र कर रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। आप हिंदू भी नहीं हैं।
हालाँकि, लालू यादव ने जो टिप्पणी की उसपर भाजपा ने एक्स पोस्ट कर कहा कि, देखिए हिंदू विरोधी INDI एलायंस की घटिया राजनीति!
भाजपा ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए इसको पूरा एक कैम्पेन बना दिया है। भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता अपना सोशल मीडिया अकाउंट अपडेट कर रहे हैं और वहाँ ‘मोदी का परिवार’ जोड़ रहे हैं। भाजपा ने लालू यादव के हमले को भावनात्मक रूप से देश की जनता से कनेक्ट कर दिया है। ख़ुद पीएम मोदी ने कहा कि, प्रत्येक भारत वासी उनका परिवार है।
140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर कहा, मैं कहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है। यह नौजवान, यही मेरा परिवार है। आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं और बहनें, यही मेरा परिवार हैं। आज देश का हर गरीब मेरा परिवार है। आज देश के कोटि-कोटि बुजुर्ग और बच्चे, ये मोदी का परिवार है। जिनका कोई नहीं, वह भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत, मेरा परिवार है।
यह भी पढ़ें : तमाम गतिरोधों के बाद यूपी के लिए क्या होगा कांग्रेस का प्लान, 17 सीटों से कैसे भेद पाएगी बीजेपी का चक्रव्यूह
उन्होंने कहा, मैंने एक सपना लेकर घर छोड़ा था और जब फैमिली छोड़ी थी तो सोचा था कि मैं देशवासियों के लिए जीवन बिताऊंगा। मेरा पल-पल सिर्फ और सिर्फ आपके (जनता के संदर्भ में) लिए है। मेरा निजी सपना नहीं होगा। लोगों के सपने ही मेरे संकल्प होंगे और आपके सपनों के लिए मैं जिंदगी खपा दूंगा। यही वजह है कि देश के कोटि-कोटि लोग मुझे मानते हैं। वे मुझे परिवार की सदस्य की तरह प्यार करते हैं।