द लोकतंत्र : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे ( MP Assembly Result ) कल आएंगे। सभी दलों के नेता अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में पार्टी 130 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि कल हमें पता चलेगा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं। हम मध्य प्रदेश में 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगे उससे कम नहीं।
MP Assembly Result के बाद हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर कांग्रेस नेता ने दिया जवाब
चुनाव नतीजों के बाद हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा और कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। चुनावी परिणाम से पहले भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि अब हमारे पास कोई सिंधिया नहीं बचा है, इसलिए कोई गद्दार नहीं है।
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि पार्टी राज्य में 130 से ज्यादा सीटें जीतेगी। बकौल एजेंसी, दिग्विजय सिंह ने कहा, कल हमें पता चलेगा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं। हम मध्य प्रदेश में 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, उससे कम नहीं।
यह भी पढ़ें : ये कांग्रेस पार्टी है ये जब चुनाव हारती है तो EVM पर सवाल खड़े करने लगती है
वहीं, सीएम शिवराज अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा कि चारों तरफ समाज के हर वर्ग से प्रेम और आशीर्वाद की वर्षा हुई है। लाडली बहनों ने तो आशीर्वाद दिया ही है और भांजे-भांजियां भी पीछे नहीं हटीं। कुछ मिलाकर भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन मिला है और हम भारी बहुमत से यहां पर सरकार बनाने जा रहे हैं। अब तक के सारे अनुमान फेल हो जाएंगे। मैं आज कुछ नहीं कह रहा, कल सूर्य के प्रकाश की तरह सब साफ हो जाएगा।