द लोकतंत्र : प्रधानमंत्री मोदी ने आज लोकसभा में अपनी सरकार के 10 साल के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए कितनी सीटें जीतेगी उसका भी सदन से एलान किया। इसके अलावा उन्होंने तीसरे कार्यकाल में सरकार के द्वारा किस तरह के फैसले लिए जाएंगे उसकी रूपरेखा भी सदन के पटल से सामने रखी। पीएम मोदी ने संसद में विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी सराहना करता हूं, उनके भाषण की एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां (विपक्ष में) रहने का संकल्प ले लिया है।
प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर बरसे दानिश अली, कहा – जनता अहंकार तोड़ देती है
वहीं, उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद दानिश अली ने सोमवार (5 फरवरी) को लोकसभा में दिए गए पीएम मोदी के भाषण पर नाराज़गी जतायी। बसपा से निलंबित चल रहे सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को ‘अहंकारी’ करार दिया। दानिश अली ने कहा, इतना अहंकारी भाषण प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता। बहुत अहंकारी भाषण था। देश की जनता अहंकार तोड़ देती है। सांसद दानिश ने आगे कहा, आप देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बारे में मखौल उड़ाते हैं। आपका तो कोई इतिहास नहीं था। नेहरू जी 9 साल अंग्रेजों की जेल में रहे, आपके पुरखे तो अंग्रेजों से माफी मांगते रहे।
दानिश अली ने कहा, आपको अपनी पार्टी के अंदर परिवारवाद नहीं दिखता? देश की महिलाओं के साथ मणिपुर में जो हुआ वो उनको दिखाई नहीं दिया। उनके भाषण में मणिपुर पर एक शब्द नहीं आया। आपकी सरकार रेपिस्ट को बार-बार परोल देती है, क्या वो महिला नहीं है जिसका रेप गुरमीत राम रहीम ने किया। आप उसको चुनावी प्रचार करने के लिए 2 महीने का परोल देते हो।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा
धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस का विश्वास हमेशा एक परिवार पर रहा है। एक परिवार के आगे न कुछ सोच सकते हैं और न ही कुछ देख सकते हैं। उन्होंने कहा, हमने अपने पहले कार्यकाल में यूपीए के समय के जो गड्ढे थे, उस गड्ढे को भरने काफी समय और शक्ति लगाई। हमने अपने दूसरे कार्यकाल में नए भारत की नींव रखी और तीसरे कार्यकाल में हम विकसित भारत के निर्माण को नई गति देंगे।
यह भी पढ़ें : 7.5 लाख करोड़ से तेज होगी यूपी के विकास की रफ़्तार, विपक्ष ने कहा – सिर्फ हवा हवाई बातें हैं
उन्होंने कहा, हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा। मैंने लाल किले से कहा था और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय भी दोहराया था कि देश को अगले हजार वर्षों तक समृद्ध और सिद्धि के शिखर पर देखना चाहता हूं। तीसरा कार्यकाल अगले 100 वर्षों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल होगा।
द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें