द लोकतंत्र : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की लड़ायी अब सुप्रीम कोर्ट पहुँच गई है। चाचा शरद पवार और भतीजे अजित के बीच चल रहे पार्टी पर हक़ का झगड़ा कल चुनाव आयोग ने सुलझा दिया था और अजित गुट को ही असली एनसीपी माना था। हालाँकि, संभावना है कि शरद पवार चुनाव आयोग के फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट जाएँगे।
NCP का चिन्ह और नाम अजित पवार गुट का
दरअसल, चुनाव आयोग के फैसले के तुरंत बाद अजित पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अजित पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट दायर की है। अजित पवार गुट ने कहा है कि अगर शरद पवार गुट कोई याचिका दाखिल करता है तो उनका पक्ष भी सुना जाए। कोर्ट एकतरफा रोक का आदेश न दें। बता दें कि चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को असली NCP बताया है।
बता दें, मंगलवार को चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का नाम और चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ अजित पवार गुट को सौंपने का फैसला सुनाया था। अजित पवार NCP के कुछ विधायकों को साथ लेकर एनडीए में शामिल हो गये थे। और, पार्टी के नाम और चिन्ह पर दावा कर दिया था। हालांकि शरद पवार गुट ये दावा करता रहा था कि शरद पवार की पार्टी ही असली NCP है।
यह भी पढ़ें : सार्वजनिक परीक्षा विधेयक 2024 पास, भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक करने पर 10 साल की जेल और 1 करोड़ जुर्माना
आज यानी बुधवार को शरद पवार चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं। लेकिन उनसे पहले ही अजित पवार गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और कैविएट दाखिल भी कर दिया। चुनाव आयोग का फैसला अजित पवार के पक्ष में गया। चुनाव आयोग के फैसले की आलोचना करते हुए शरद पवार गुट के नेताओं ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात भी कही थी।
वहीं, मुंबई में NCP दफ्तर के बाहर शरद पवार, सुप्रिया सुले और रोहित पवार के पोस्टर लगाए हैं।
इस पोस्टर में लिखा है कि जीत तो आज भी हमारी हुई है, चिन्ह तुम्हारा-बाप हमारा।