द लोकतंत्र : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 4 जनवरी को 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में हाई प्रोफाइल सीटों पर प्रभावशाली चेहरों को उतारकर भाजपा ने बता दिया है कि इस बार दिल्ली का मुक़ाबला काफ़ी रोचक होगा। नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है। इसी तरह, कालकाजी सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है।
अरविंदर सिंह लवली और कैलाश गहलोत को भी टिकट
भाजपा की सूची में दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को भी टिकट दिया गया है। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली को गांधी नगर से, और आम आदमी पार्टी से आए कैलाश गहलोत को बिजवासन से टिकट दिया गया है। इसके अलावा, राजकुमार चौहान और राजकुमार आनंद जैसे नेताओं को भी अहम सीटों पर उतारा गया है। पार्टी ने महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए शालीमार बाग से रेखा गुप्ता और सीमापुरी (एससी) से कुमारी रिंकू को मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें : आज के दौर में ‘माँ दुर्गा’ भी ‘दुर्व्यवहारों’ से नहीं बच सकतीं, यही हमारे समाज का नंगा सच है
पार्टी ने इस बार चेहरे बदले, नये चेहरे पर दिखाया भरोसा
बीजेपी ने इस बार 16 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं, जबकि 13 मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया है। उत्तर-पश्चिम दिल्ली में आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, और रिठाला से कुलवंत राणा को टिकट मिला है। दक्षिणी दिल्ली में महरौली से गजेंद्र यादव और अंबेडकर नगर (एससी) से खुशीराम चुनार को चुनावी मैदान में उतारा गया है। पूर्वी दिल्ली में पटपड़गंज से रविंद्र सिंह नेगी, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, और गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली को उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा की सूची रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि पार्टी ने पुराने और नए नेताओं के संतुलन के साथ महिला और युवा सशक्तिकरण पर भी ध्यान केंद्रित किया है। हाई प्रोफाइल सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों को उतारकर बीजेपी ने यह संदेश दिया है कि वह पूरी तैयारी के साथ चुनावी रण में उतरी है।