द लोकतंत्र : कांग्रेस की सियासी ज़मीन तैयार करने और वोट के समीकरण को साधने के लिए पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों न्याय यात्रा (Nyay Yatra) कर रहे हैं। न्याय यात्रा के दौरान उनकी जगह जगह जनसभा प्रस्तावित है। अपनी जनसभाओं में राहुल गांधी जमकर सरकार की नीतियों की आलोचना करते हैं। गुरुवार (15 फरवरी) को बिहार के औरंगाबाद में न्याय यात्रा के अन्तर्गत प्रस्तावित एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी की।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, गरीब और किसान कितनी भी आवाज उठाएं, वे जानते हैं कि इस देश में उन्हें न्याय नहीं मिल सकता। इस दौरान उन्होंने न्याय यात्रा के दौरान हो रहे अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने कहा, किसानों ने मुझे बताया, युवाओं ने बताया, हर रोज हमारे खिलाफ कोई न कोई अन्याय किया जाता है। हिंदुस्तान में गरीब लोगों को, कमजोर लोगों को, 21वीं सदी में न्याय नहीं मिल सकता और इसका नतीजा नफरत और हिंसा।
Nyay Yatra के दौरान किसान आंदोलन को सियासी तौर पर भुनाने की कोशिश
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले किसानों का दिल्ली की तरफ़ बढ़ना कांग्रेस के लिए संजीवनी की तरह है। कांग्रेस इस मुद्दे को पूरी तरह भुनाने के मूड में नज़र आ रही है। राहुल गांधी इस संदर्भ में पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि उनकी सरकार आने के साथ स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू कर दिया जाएगा। न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी किसान आंदोलन का ज़िक्र कर पीएम को घेरने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
न्याय यात्रा 16 फ़रवरी को यूपी में आएगी, जीबीसी के ज़रिए पीएम मोदी भी साधेंगे सियासी समीकरण
राहुल गांधी 16 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत यूपी में प्रवेश करेंगे। वहीं, यूपी सरकार द्वारा 19 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त हुए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए प्रस्तावित ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ का आयोजन किया जाना है। इस दौरान पीएम मोदी यूपी के विकास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले लड़ेगी, INDI अलायंस को झटका
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ राहुल गांधी 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रोड शो निकालेंगे। इस दौरान राहुल गांधी वाराणसी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। पीएम मोदी का भी दौरा वाराणसी में प्रस्तावित है।