द लोकतंत्र : सैम पित्रोदा के बयान से भले ही कांग्रेस ने किनारा कर लिया हो लेकिन बीजेपी इस बयान का सियासी फायदा उठाने के पूरे मूड में है। इसी क्रम में पीएम मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के ‘विरासत टैक्स’ वाले बयान पर राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। पीएम ने कहा कि आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। कांग्रेस का पंजा वो भी आपसे लूट लेगा। कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।
दरअसल, पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, आपके जीवित रहने तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे तो आप पर विरासत कर (Inheritance Tax) का बोझ लाद देगी। पूरी कांग्रेस को अपनी पैतृक संपत्ति मानकर जिन लोगों ने अपने बच्चों को दे दी, अब वो नहीं चाहते कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें।
शाही शहज़ादे के सलाहकार मिडिल क्लास पर ज़्यादा टैक्स की सलाह भी दे चुके हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडिल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए। अब ये लोग इससे भी एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। अब कांग्रेस का कहना है कि वो विरासत कर लगाएगी। माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी।
यह भी पढ़ें : सैम पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव के बीच में ऐसा क्या बोल दिया कि कांग्रेस को कहना पड़ा – ये पार्टी का बयान नहीं
बता दें, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने ‘विरासत टैक्स’ पर बयान दिया है। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हालाँकि कांग्रेस ने सैम के पूरे बयान से किनारा कर लिया है।
आतंकियों मारे जाने पर आंसू बहाती है कांग्रेस
पीएम ने आगे कहा, पीएम मोदी ने कहा कि वैसी ताकतें भारत में कमजोर सरकार चाहती है। कांग्रेस का इतिहास सत्ता की लालच में देश को बर्बाद कर दिया। नक्सलवाद कांग्रेस के कारण बढ़ा है। बीजेपी की सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस हिंसा फैलाने वालों का समर्थन कर रही है। नक्सलियों को कांग्रेस वाले शहीद कहते हैं। यह देश के शहीदों का अपमान है। कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाती हैं। इन करतूतों की वजह से कांग्रेस देश का भरोसा खो चुकी है।